विद्यार्थियों की सुविधा के मुताबिक स्कूल कराएँगे 9वीं-11वीं की मुख्य एवं 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएँ

According to the convenience of students, schools will conduct 9th and 11th main and pre board examinations.
विद्यार्थियों की सुविधा के मुताबिक स्कूल कराएँगे 9वीं-11वीं की मुख्य एवं 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएँ
विद्यार्थियों की सुविधा के मुताबिक स्कूल कराएँगे 9वीं-11वीं की मुख्य एवं 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएँ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कक्षा 9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षाओं तथा कक्षा 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को विद्यालय से प्रश्न पत्र वितरित किए जाएँगे। जिसे विद्यार्थी घर पर हल कर विद्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में जमा करेंगे। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश में करोनो संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए टाइम टेबल की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। स्कूल विद्यार्थियों की सुविधानुसार प्रश्न पत्र एवं कोरी उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण करेंगे। परीक्षाओं का  परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया जाना है।  
ये आदेश भी हुए जारी 
*    शाला में प्रश्न पत्र प्राप्त करने का समय प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक रहेगा।
*    प्राचार्य अपने मुताबिक पृथक कक्षाओं के लिए पृथक समय निर्धारित करेंगे। 
*    शासकीय शालाएँ आगामी आदेश तक प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक खुलेंगी। 
*    छात्रावासों में दर्ज विद्यार्थी निकटस्थ शाला से प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएँ प्राप्त कर सकेंगे। 
*    उसी विद्यालय में उत्तर पुस्तिकाएँ जमा करेंगे। संबंधित शाला विद्यार्थियों का मूल्यांकन कर उनके अंक मूल शाला को भेजेगी। 
*    उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ही किया जाएगा। यदि शिक्षक चाहें तो घर ले जाकर भी मूल्यांकन कर सकेंगे।

Created On :   9 April 2021 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story