- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शेड्यूल के मुताबिक शनिवार को नवमी व...
शेड्यूल के मुताबिक शनिवार को नवमी व बुधवार को लगेगी दसवीं की कक्षाएं
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश में बीते हफ्ते 11वीं-12वीं के बाद गुरुवार से 9वीं-10वीं के भी स्कूल खोलने के आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं,लेकिन तय शिड्यूल के मुताबिक शनिवार से नवमीं की क्लासेस शुरू होंगी । वहीं कक्षा दसवीं का संचालन अगले सप्ताह बुधवार से शुरू होगा। सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों ने क्लासेस शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है, लेकिन बारिश के कारण कम ही बच्चों के स्कूल आने की फिलहाल उम्मीद है।
क्या बोले अभिभावक
इधर अभिभावकों का कहना है कि एक बच्चे के लिए 15 दिन में एक दिन का समय तय किया गया है, इसमें एक दिन के लिए पूरे माह का बस का किराया देना संभव नहीं है। बता दें, कि 26 जुलाई से प्रदेश के स्कूलों में ग्यारहवीं और बारहवीं की कक्षाएं लगाई जा रही है। इसमें भी 15 से 20 फीसद की उपस्थिति हो रही है।
इन कक्षाओं के लिए दिन है तय
कक्षा 12वीं - सोमवार एवं गुरुवार
कक्षा 11वीं - मंगलवार एवं शुक्रवार
कक्षा दसवीं - बुधवार
कक्षा नौवीं - शनिवार
इनका कहना है
कक्षा नवमीं-दसवीं की क्लासेस आज से शुरू करने के आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये है,लेकिन जो शिड्यूल है उसके मुताबिक शनिवार को नवमी की क्लास लगेगी और बुधवार के दिन दसवीं की।
घनश्याम सोनी,डी ई ओ
Created On :   5 Aug 2021 5:12 PM IST