- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ढाबे में काम कर रहा था 12 साल से...
ढाबे में काम कर रहा था 12 साल से फरार वारंटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। चोरी के प्रकरण का आरोपी 12 साल से फरार था। फरारी के दौरान वह गोटेगांव में एक ढाबे में काम कर फरारी काट रहा था। आरोपी रात के अंधेरे में घर आता था और सुबह होते ही काम पर चला जाता था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर निमिष अग्रवाल द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये थानों में लंबित स्थाई (गैरम्यादी) वारंटी की तामीली हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पनागर थाना अंतर्गत मुन्ना काछी निवासी जय प्रकाश नगर का वर्ष 2001 में चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हुआ था। पेशी पर न जाने के कारण मुन्ना काछी का वर्ष 2007 मे गैरम्यादी वारंट न्यायालय द्वारा जारी किया गया था जो विगत 12 वर्षो से लंबित था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जमीन बेचकर परिवार सहित गांव से चला गया
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मुन्ना काछी पनागर स्थित अपने हिस्से की जमीन बेचकर अपनी पत्नि के साथ कहीं चला गया था। परिवार के लोग पूछताछ करने परिजनों बताया कि उनको नहीं मालूम मुन्ना कहा चला गया। मुन्ना काछी की गिरफ्तारी हेतु पतासाजी कर हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई। इसी दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि मुन्ना काछी की पत्नि श्रीमति राधा अपने मायके ग्राम फुलर भीटा में गांव के बाहर रह रही है। ग्राम फुलर भीटा मे पतासाजी की गयी तो श्रीमति राधा नाम की महिला के रहने की जानकारी तो लगी, लेकिन पति के बारे में कोई कुछ नहीं पता नहीं पाया। पत्नि श्रीमति राधा से पूछताछ की गयी तो बतायी कि पता नहीं कहां चले गए हैं।
ढाबे में करता रहा काम
पतासाजी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी लगी कि मुन्ना काछी गोटेगॉव में भाईजान के ढाबे पर काम कर रहा है। यह जानकारी लगते ही पतासाजी कर ढाबे मे पूछताछ की गयी तो बताया गया कि मुन्ना काछी होली का त्यौहार मनाने ग्राम फुलर भीटा गया हुआ है। तत्काल ग्राम फुलर भीटा मे दबिश देते हुये मुन्ना काछी उम्र 50 वर्ष को पकड़ा गया एवं पूछताछ की गयी तो बताया कि वह हफ्ते -दस दिन में ग्राम फुलर भीटा रात के समय आता था एवं सुबह चला जाता था, गांव में न ही किसी से मिलता था न ही बातचीत करता था।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी पनागर रविन्द्र वर्मा ने बताया कि गैरम्यादी वारंटी मुन्ना काछी को गिरफ्तार करने में थाना पनागर में पदस्थ उप निरीक्षक ए.के. पटेल एवं आरक्षक पुष्पेन्द पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर निमिष अग्रवाल (भा.पु.से.), ने टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Created On :   25 March 2019 4:03 PM IST