मशहूर फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन के नाम पर नई अभिनेत्रियों को नग्न फोटोशूट के लिए कहने वाला आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested for asking nude photo shoot to new actresses
मशहूर फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन के नाम पर नई अभिनेत्रियों को नग्न फोटोशूट के लिए कहने वाला आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई मशहूर फिल्म निर्देशक श्रीराम राघवन के नाम पर नई अभिनेत्रियों को नग्न फोटोशूट के लिए कहने वाला आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जाने माने लेखक और निर्देशक श्रीराम राघवन के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर काम की इच्छुक नवोदित अभिनेत्रियों से नग्न फोटो शूट करने की बात कहने वाले एक आरोपी को मुंबई पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शनमुगा थंगवेल नाम का 31 वर्षीय आरोपी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। एक अभिनेत्री ने इसी साल मार्च महीने में राघवन को मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई की वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके राघवन अंधाधुन और बदलापुर जैसी फिल्मों के निर्देशक हैं। आरोपी ने उनके नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम और फेसबुक एकाउंट खोल रखा था। इसके जरिए वह नवोदित अभिनेत्रियों को वेबसीरीज में काम देने का झांसा देकर उनसे ऑडीशन के लिए कहता था। आरोपी ने अभिनेत्रियों को बताया था कि वेबसीरीज में नग्न दृष्य होंगे इसलिए उन्हें न्यूड फोटो शूट कराने होंगे। शुरूआत में राघवन को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने नजरअंदाज किया लेकिन कई अभिनेत्रियों ने इस तरह की शिकायत की तो उन्होंने मामले की जानकारी वर्सोवा पुलिस को दी। राघवन ने पुलिस को बताया कि उनका एक फेसबुक एकाउंट हैं बाकी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वे सक्रिय नहीं हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि क्या उसने किसी अभिनेत्री से ठगी की है। 


 

Created On :   29 Sept 2022 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story