नाबालिग लड़की की अश्लील तस्वीरें हासिल कर ब्लैकमेल करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested for blackmailing minor girl by obtaining obscene pictures
नाबालिग लड़की की अश्लील तस्वीरें हासिल कर ब्लैकमेल करनेवाला आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट नाबालिग लड़की की अश्लील तस्वीरें हासिल कर ब्लैकमेल करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे के काशीमीरा इलाके में रहने वाली एक 12 साल की लड़की के साथ सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से बनाए गए एकाउंट के जरिए दोस्ती करने और फिर उसकी अश्लील तस्वीरें हासिल कर ब्लैकमेल करने वाले एक 21 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम तौसीफ खान है। वह मीरा रोड इलाके का रहने वाला है। आरोपी तौसीफ ने इंस्टाग्राम पर लड़की के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। इसकी मदद से उसने लड़की से दोस्ती की और बातचीत शुरू की। आरोपी ने धीरे-धीरे लड़की से अश्लील बातचीत शुरू कर दी। इसके बाद उसे लड़की को अपनी नग्न तस्वीरें भेजने को तैयार कर लिया। लड़की ने एक बार तस्वीरें भेज दी तो तौसीफ ने उन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर बार-बार उससे नग्न तस्वीरें भेजने की मांग शुरू कर दी। परेशान लड़की ने आखिरकार मामले की जानकारी अपने अभिभावकों को दी और मामले की शिकायत पुलिस से की गई। 

मामला छानबीन के लिए साइबर सेल को सौंपा गया। फर्जी आईडी बनाने के लिए इस्तेमाल आईपी एड्रेस के आधार पर पुलिस तौसीफ तक पहुंच गई। शुरूआत में उसने आरोपों से इनकार किया लेकिन उसके मोबाइल की जांच की गई तो इस बात की पुष्टि हो गई कि लड़की के नाम पर बना फर्जी प्रोफाइल वही चला रहा था। पुलिस ने तौसीफ के खिलाफ आईपीसी के साथ आईटी और पाक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत भी एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अब इस बात की छानबीन की जा रही है कि क्या उसने दूसरी लड़कियों को भी इसी तरह ब्लैकमेल किया है। पुलिस ने लड़कियों से भी अपील की है कि अगर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें इस तरह परेशान किया जा रहा हो तो मामले की शिकायत पुलिस से करें। 

Created On :   31 Aug 2022 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story