बैंक की तिजोरी काटकर 80 लाख की डकैती डालने वाले आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested for robbing  bank locker 80 lakh , all from up
बैंक की तिजोरी काटकर 80 लाख की डकैती डालने वाले आरोपी गिरफ्तार
बैंक की तिजोरी काटकर 80 लाख की डकैती डालने वाले आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। थाना शहपुरा भिटोनी जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक मेंं 80 लाख की डकैती डालने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला के हैं। आरोपियों ने इसी वर्ष 20 फरवरी को घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था और लम्बी भाग दौड़ के बाद अंतत: आरोपियों को दबोच लिया।

कई राज्यों की खाक छानी

पुलिस टीम के द्वारा इन अपराधियों की तलाश महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश में इनके संभावित ठिकाने मुबंई, भोपाल, इन्दौर, विदिशा, ग्वालियर, आगरा, ऐटा, बंदायू, अलापुर जिलो में की गई तथा टीम के द्वारा थाना अलापुर उत्तर प्रदेश पुलिस स्टाफ का सहयोग लेकर संदेही युसूफ अली को ग्राम ककराला में ही घेराबंदी कर पकडा । पूछताछ करते हुये अन्य साथी हसरत अली, अफगन अली, इवरान अली एवं इसरत अली चारो निवासी ग्राम ककराला थाना अलापुर जिला बदायु को ऐटा उत्तर प्रदेश से पकडा गया, पकडे गये उपरोक्त पांचो आरोपियों से शहपुरा की बैंक चोरी के सम्बंध मे पूछताछ के लिये थाना शहपुरा भिटोनी लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी । आरोपियों ने बताया  कि माह फरवरी मे जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक शाखा शहपुरा मे अपने अन्य साथियों के साथ आकर आधी रात को बैंक के पीछे की बाउंडी वाल फांदकर, पिछली दीवार की खिडकी में लगी लोहे की ग्रिल को गैस कटर से काट कर कैशरूम के अंदर रखी हुई तिजोरी को भी गैस कटर से काट कर तिजोरी के अंदर रखे 80 लाख 40 हजार रूपयों उड़ाए थे।

पहले करते थे रैकी

पूछताछ पर आरोपी हसरत अली के द्वारा बताया गया कि जिस भी राज्य मे हम लोग अपराध करने जाते थे उसके पूर्व जहां वारदात घटित करना होता था वहां गैंग के कुछ सदस्य पहले से ही जाकर रैकी कर लिया करते थे ।  फोर व्हीलर एवं ट्रक की व्यवस्था कर वारदात को अंजाम देते थे, ट्रक में ही गैस कटर, गैस टंकी, छैनी, हथौडी, सब्बल तथा अन्य औजार साथ मे लेकर चला करते थे। घटना को अंजाम देकर प्राप्त नगदी रूपया एवं जेवरातो को गैंग के सदस्यो की हैसियत के अनुसार गैंग लीडर टिन्ना सादिक और फईम ग्राम ककराला मे पहुॅचकर आने जाने एवं खाने पीने का खर्चा काटकर बांटते थे। शहपुरा स्थित सहकारी बैंक जो कि एकांत में है में घटना करने से पूर्व नरसिंहपुर क्षेत्र मे रहकर मजदूरी करते हुए शहपुरा बैंक की रैकी की थी ।शहपुरा बैंक चोरी में हसरत अफगन, इसरत एवं युसुफ को 1-1 लाख रूपया देना और बाकी का हिसाब माहौल शांत होने के बाद करना बताया । 

आरोपियों की हैं आलीशान कोठियां

चोरी की घटनाओं के बाद बटवारे मे प्राप्त राशि से गैंग लीडर इसरार उर्फ असरार उर्फ टिन्ना पिता मुख्तयार अली के द्वारा करोडो रूपयो की लागत का हवेलीनुमा मकान का निर्माण कराया गया एवं कृषि योग्य भूमि खरीदी गई। इसी प्रकार फहीम पिता आगाज खान एवं गोरा पिता आगाज खान के द्वारा बहूमंजिला सफेद मारबल एवं ग्रेनाईट से निर्मित बिल्डिंग निर्माण कराई गयी एवं छत्तीसगढ मे गुड बनाने के दो बडे बडे प्लांट निर्माण कराये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है । गुडडा उर्फ काले पिता इस्तयाग अली एवं युसुफ अली, हसरत अली तथा नबाबुल उर्फ पंडा पिता रौनक अली ने भी करोडो रूपयो की लागत वाला हवेलीनुमा मकान बनाया एवं कृषि योग्य भूमि खरीदी गई । फरार आरोपी इसरार उर्फ असरार उर्फ टिन्ना पिता मुख्तयार अली एवं गैंग के अन्य सदस्यों के विरूद्ध हलापुर बदायूं , हर्रई छिंदवाडा , चिचौली बैतूल , कुंडम जबलपुर, बाडी रायसेन पनारी नरसिहपुर, बनखेडा होशंगाबाद , बरघाट सिवनी में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था, इसी प्रकार फहीम पिता आगाज खान के विरूद्ध शाहजहांपुर भोपाल, कर्नाटक मे लूट, डकैती, हत्या एवं हत्या के प्रयास किये जाने के 4 प्रकरण पंजीबद्ध है,  युसूफ अली पिता अली हसन के विरूद्ध अलापुर एवं कर्नाटक में मारपीट हत्या एवं हत्या के प्रयास एवं चोरी के 2 प्रकरण एवं नबाबुल उर्फ पंडा पिता रौनक अली के विरूद्ध चोरी डकैती मारपीट के प्रकरणो की प्रारम्भिक विवेचना में जानकारी प्राप्त हुई है इन सभी के और भी आपराधिक रिकार्ड  देश के विभिन्न राज्यों मे होने की संभावना है, जिसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है। 
 

Created On :   4 July 2019 11:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story