- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- श्रीराम और दुर्गा मंदिर में चोरी...
श्रीराम और दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सिवनी। श्रीराम और दुर्गा मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कुरई पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास मूर्तियां, शृंगार सामग्री, आभूषण सहित अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार 10/07/2021 को ग्राम पीपरवानी स्थित भगवान श्री राम मंदिर एवं दुर्गा माता के मंदिर में अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट थाना कुरई में दर्ज कराई गई थी। उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस के . मरावी एवं अनु 0 अधिकारी ( पुलिस ) बरघाट शशिकांत सरयाम को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । थाना प्रभारी कुरई द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की गई। विवेचना के दौरान सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर दिनांक 21/08/2021 को थाना क्षेत्र के शातिर चोर इस्सु उर्फ इसरान पिता इसराइल खान को ग्राम खवासा टोला के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिसके पास मौके से 15 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब जप्त की गई ।आरोपी की विरुद्ध थाना कुरई में अप क्र . 349/2021 धारा 49्र म.प्र . आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर शातिर चोर इस्सु उर्फ इसरान ने अपने मेमोरेण्डम कथन में दिनांक 10/07/2021 को ग्राम पीपरवानी के राम मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में चोरी करना , दिनांक 16/08/2021 को रात्रि में शशिकांत राय निवासी खवासा के घर की चोरी करना एवं दिनांक 18/08/2021 को रात्रि में ग्राम मोहगाँव सड़क के भगवान शिव मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी इस्सु उर्फ इसरान पिता इसराइल खान से थाना कुरई के अपराध क्रमांक 263 / 2021 धारा 457 , 380 भादवि में ग्राम पीपरवानी के श्रीराम मंदिर एवं दुर्गा मंदिर से चोरी किया हुआ मशरूका चांदी की 08 नग छत्र कृष्ण भगवान , बलरामजी , नरसिंहजी , हनुमान जी एवं लडडू गोपाल की पीतल की मूर्तियां , हाथ घटी , आचमन , ताम्बे का लोटा , घंटा चम्मच आदि को जब्त किया गया है । ग्राम खवासा के प्रार्थी शशिकांत राय के घर से चोरी किया गया मशरूका सोने की एक नम पेन्डल एवं टुटा ताला जब्त किया गया है । ग्राम मोहगाँव सड़क के भगवान शिवजी के मंदिर से चोरी किया हुआ मशरूका चांदी की 01 नग छत्र , सोने का एक नग पेन्डल , चाँदी की चैन को जप्त किया गया । निरीक्षक मनोज गुप्ता , उनि आर पी गायधने , सउनि एस आर पाल , सउनि कार्यवाहक रामकिशोर विश्वकर्मा , आरक्षक 268 महेन्द्र परतेती , आरक्षक 572 ओमकार परतेती , आरक्षक 396 विरेन्द्र मर्सकोले , आरक्षक 107 कमलेश राहंगडाले , आरक्षक ( चालक ) 512 दिलीप का योगदान रहा ।
Created On :   22 Aug 2021 5:17 PM IST