- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कारोबारी मुकेश अंबानी और उनके...
कारोबारी मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देनेवाला आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए 30 वर्षीय आरोपी का नाम राकेश कुमार मिश्रा है। आरोपी ने सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में फोन कर अस्पताल के साथ मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया को उड़ाने की धमकी दी थी। डीसीपी नीलोत्पल ने बताया कि बुधवार को आरोपी ने दो बार अस्पताल के लैंड लाइन नंबर पर फोन कर एंटीलिया को उड़ाने और अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस ने डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की और आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई। इस बीच आरोपी के बिहार में होने की सूचना मिली जिसके बाद बिहार पुलिस की मदद से उसे हिरासत में ले लिया गया।
आरोपी के पास से फोन करने के लिए इस्तेमाल हुआ मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी को मनगाछी पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले ब्रह्मपुरा गांव से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने बुधवार रात 12 बजकर 57 मिनट पर अस्पताल में फोन किया था और अस्पताल, एंटीलिया के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व एमडी मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी के साथ दोनों बेटों आकाश और अनंत अंबानी को जान से मारने की धमकी दी थी।
Created On :   6 Oct 2022 8:13 PM IST