यूपी के सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मुंबई से गिरफ्तार

Accused arrested from Mumbai for threatening to UP CM Yogi
यूपी के सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मुंबई से गिरफ्तार
यूपी के सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मुंबई से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 22 मई को उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के ह्वाटसऐप नंबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिस नंबर से धमकी दी गई थी उस नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गोमती नगर थाने में धारा 505 (1) बी, 506 (2), और 507 के तहत मामला दर्ज किया था।

इसके बाद एसटीएफ लखनऊ की टीम मुंबई रवाना हुई। शनिवार देर रात मुंबई पुलिस की ओर से बताया गया कि गुप्त सूचना और मोबाईल लोकेशन के आधार पर पुलिस चूनाभट्टी के म्हाडा कालोनी पहुंची और आरोपी कामरान अमीन खान (25) को गिरफ्तार कर लिया। अब उत्तर प्रदेश एसटीएफ रविवार को उसे स्थानीय कोर्ट में हाजिर करेगी और ट्रांजिट रिमांड मिलने पर लखनऊ ले जाएगी। 

Created On :   24 May 2020 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story