- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Accused arrested in Assam for threatening to kill cricket players
दैनिक भास्कर हिंदी: क्रिकेट खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी देने वाला असम में गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को ईमेल भेजकर क्रिकेट खिलाड़ियों की हत्या की धमकी देने वाले एक आरोपी को आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को असम से गिरफ्तार किया गया है। बीसीसीआई को 16 अगस्त को उसके आधिकारिक ईमेल अकाउंट पर धमकी भरा ईमेल मिला था जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी। फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को मिली धमकी के बाद हड़कंप मच गया था। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई की शिकायत के आधार पर एटीएस ने शुरूआती छानबीन की और फिर 19 अगस्त को आईपीसी की धारा 506(2), 507 और क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की।
महाराष्ट्र एटीएस ने असम से किया गिरफ्तार
जांच में खुलासा हुआ कि धमकी भरा ईमेल असम के मोरिगांव जिले में स्थित शांतिपुर से भेजा गया था। आरोपी की पहचान ब्रज मोहन दास के रुप में हुई। इसके बाद एटीएस की एक टीम असम पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से 20 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय अदालत में पेशी के बाद आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई भेज दिया गया। आरोपी को मुंबई लाकर मझगांव अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से धमकी देने के लिए इस्तेमाल इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद कर लिया है। आरोपी ने धमकी भरा ईमेल क्यों भेजा एटीएस इसकी छानबीन कर रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे तीन लाख रुपए , महिला सहित गिरोह गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: एंटरटेन्मेन्ट जर्नलिस्ट गिल्ड को कंगना ने भेजा लीगल नोटिस, कही ये धमकी भरी बात
दैनिक भास्कर हिंदी: तहसीलदार को वकील ने गोली मारने की धमकी दी, कर्मचारियों ने किया काम बंद
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस नेता सावंत को धमकी देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रेम संंबंध उजागर करने की धमकी देकर व्यापारी को किया ब्लैकमेल