दमोह में शिक्षक की हत्या कर बिहार भाग रहे आरोपी मैहर में गिरफ्तार 

Accused arrested in Maihar, fleeing Bihar after killing teacher in Damoh
दमोह में शिक्षक की हत्या कर बिहार भाग रहे आरोपी मैहर में गिरफ्तार 
दमोह में शिक्षक की हत्या कर बिहार भाग रहे आरोपी मैहर में गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क सतना। दमोह जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत चाकू से वार कर युवक की हत्या कर बिहार भाग रहे तीन आरोपियों को मैहर पुलिस ने मंगलवार को कटनी मैहर-कटनी रोड में चेकपोस्ट लगाकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में अमीम कुरैशी (48), ताहिर खान (30) एवं सिकंदर खान (34) सभी निवासी कसाई मंडी शामिल हैं। 29 दिसंबर की शाम दमोह जिले की पुलिस मैहर पहुंची और आरोपियों को दमोह ले गई। दमोह पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27-28 दिसंबर की दरमियानी रात दमोह जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत कसाई मंडी और चैनपुरा के बीच बजरिया के पास हुए विवाद के बाद उक्त आरोपियों ने चैनपुरा निवासी अजय मोड़ा समेत एक अन्य युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया था जिसमें अजय मोड़ा की मौत हो गई थी। घटनाक्रम के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के  आधार पर आरोपियों की पहचान की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बिहार भागने की फिराक में दमोह से निकले थे। 
ऐसे आए पकड़ में 
मैहर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि दमोह पुलिस से सूचना मिली थी कि युवक की हत्या करने के बाद 3 आरोपी बिहार में पनाह लेने के लिए कार क्रमांक एमपी 16 सी 7302 से बिहार की ओर भाग निकले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए मैहर पुलिस ने कटनी रोड में चेकपोस्ट लगा दिया। शाम तकरीबन 3 बजे जैसे ही कार आई, पुलिस ने रोककर तलाशी ली और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दमोह पुलिस को सूचना दी गई। लिहाजा शाम साढ़े 6 बजे एसआई आरए पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम दमोह से मैहर पहुंची और आरोपियों को साथ ले गई।
 

Created On :   30 Dec 2020 12:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story