7 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार - स्कूटी से कर रहा था तश्करी 

Accused arrested with 7 kg ganja - was smuggling with scooty
7 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार - स्कूटी से कर रहा था तश्करी 
7 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार - स्कूटी से कर रहा था तश्करी 

  डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने बताया कि बापू नगर करिया पत्थर  थाना हनुमानताल का रहने वाला महेन्द्र भाट एक सफेद आसमानी रंग के चैन वाला थैला लिये स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस  आर 4542 में तीन पुलिया व्हीकल स्टेट की तरफ  से आ रहा है जो थैले में मादक पदार्थ गांजा रखेे हुये था, दबिश देकर इसेे पकडा गया। एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भाग गया, घेराबंदी कर एक युवका को पकडा जिसने  नाम पता पूछने पर अपना नाम महेन्द्र भाट उम्र 24 वर्ष निवासी बापूनगर करिया पत्थर हनुमानताल का रहने वाला बताया एवं भागने वाले व्यक्ति का नाम संजू उर्फ संजय कुमार अहिरवार निवासी करिया पत्थर बताया।  महेन्द्र भाट को मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुये  तलाशी लेने पर थैले के अंदर 8 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा रखे मिला, जो तौल करने पर 7 किलो 300 ग्राम  गांजा होना पाया गया,   महेन्द्र भाट से उक्त गांजा एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस आर 4542 जप्त कर    धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये महेन्द्र भाट को गिरफ्तार कर फरार आरोपी संजू उर्फ संजय कुमार अहिरवार की तलाश जारी हैं।

Created On :   13 Aug 2020 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story