- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भारी मात्रा में माल के साथ आरोपी...
भारी मात्रा में माल के साथ आरोपी गिरफ्तार - ट्रक में तस्करी के लिए अलग से बनाया था बेस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिसस ने यहां शातिर तश्कर को गिरफ्तार कर दो क्ंिवटल गांजा बरामद किया है । मजे की बात यह है कि जिस ट्रक में माल छुपाया गया था वह दस दिन तक पुलिस थाने में खड़ा था किंतु पुलिस को भनक तक नहीं लगी जब किसी मुखबिर ने पुलिस का सूचना दी तक कहीं जाकर पुलिस के कान खड़े हुए । इस संबंध में बताया गया है कि चौकी बेलखाडू मे सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम हरदुआ में झगडा हो गया है, पिकअप वाहन का कांच तोडफोड दिया गया है, सूचना पर चौकी प्रभारी बेलखाडू हमराह स्टाफ को लेकर मोके पर तत्काल पहुंचे जहॉ कोई नहीं मिला, एक लोडिंग पिकअप वाहन यूपी 94 टी 3934 खडी मिली जिसका कांच टूटा हुआ था, लोडिंग पिकअप वाहन को चैक किया तो डाला में आईल के 3 खाली ड्रम रखे हुये मिले, लावारिस खडे मिले पिकअप वाहन को 25 पुलिस एक्ट में जप्त करते हुये सुरक्षार्थ थाना कटंगी में रखा गया।
मुखबिर ने दी थी सूचना
कपिल रैकवार उम्र 23 वर्ष निवासी गली नं.01 सीपरी बाजार झांसी (उत्तर प्रदेश) का थाना कटंगी पहुंचा और बताया कि वह पिकअप वाहन यूपी 94 टी 3934 का क्लीनर है, उक्त वाहन राकेश साहू निवासी स्टेशन रोड बबीना झांसी (उत्तर प्रदेश) का है, वाहन को हरिया विश्वकर्मा निवासी बक्सी वाले हनुमान मंदिर के पीछे कोतवाली जिला दतिया (मध्य प्रदेश) का चलाता है । दिनॉक 1-12-19 को वह वाहन में बैठा हुआ था, हरदुआ के पास कुछ लोग विवाद करते हुये पैसे मांगने लगे, ड्राईवर हरिया के द्वारा यह कहने पर कि किस बात के पैसे तो विवाद करते हुये वाहन का कांच तोड दिये, तथा मारने को दौडे तो वाहन छोडकर वह एवं ड्राईवर भाग गये थे। आज वाहन मालिक राकेश साहू ने वाहन को सुपुर्दनामें पर लेने हेतु भेजा है, उसी समय विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना कटंगी में 25 पुलिस एक्ट में जप्त पिकअप वाहन के डाला में चादर की दो लेयर है, दोने लेयरों के बीच में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है, मुखबिर की सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट प्रावधानों के तहत क्लीनर कपिल रैकवार की निशादेही में पिकअप क्र. यूपी, 94 टी 3934 के डाला में चेचिस के ऊपर लगी लोहे की चादर जो नट बोल्ट से कसी हुई थी को खुलवाने पर चादर के नीचे 33 पैकिट जो सैलो टेप से पैक थे, रखे हुये मिले, पैकिटों को खोलकर देखा गया तो सभी में गांजा भरा हुआ था, जो तौल करने पर 175 किलो होना पाया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये है, क्लीनर कपिल रैकवार, ने पूछताछ करने पर बताया कि उक्त गांजा वाहन मालिक राकेश साहू ने रखवाया था एवं कहा था कि जबलपुर पहुंचकर बात करना, कहॉ पर और किसको देना है मे बताउंगा, क्लीनर कपिल रैकवार, ड्राईवर हरिया विश्वकर्मा, वाहन मालिक राकेश साहू के विरूद्ध धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पिकअप वाहन चालक एवं मालिक की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायी गयी है।
Created On :   8 Dec 2019 6:31 PM IST