- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- लाठियों से पीटा, बोलेरो से घसीट कर...
लाठियों से पीटा, बोलेरो से घसीट कर पहाड़ में फेंकी लाश, 7 वर्ष बाद खून के बदले खून

डिजिटल डेस्क सतना। जिले के अमरपाटन थाना इलाके के खरवाही गांव में 16 जनवरी की रात आरोपी स्वामीदीन कुशवाहा, निखिल कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, शिवकुमार कुशवाहा और मुन्ना कुशवाहा ने मिलकर पहले गांव के ही 40 वर्षीय डिंपल सिंह पिता लक्ष्मण सिंह की पहले लाठियों से बेदम पिटाई की और लगभग 40 मीटर घसीटा। इतना ही नहीं मरणासन्न अवस्था में बोलेरो लादकर लाश मैहर थाना क्षेत्र की हरदासपुर पहाड़ी में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम करते हुए तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि खरवाही में सीसीरोड मंदिर के पास कुशवाहा परिवार के कार्यक्रम के दौरान ये वारदात हुई।
ऐसे हुई शव की शिनाख्त
उधर, वारादात की खबर जैसे ही डिंपल के पिता लक्ष्मण सिंह और उनके एक परिजन भानुप्रताप सिंह को मिली वे बचाव के लिए मौके पर पहुंंचे लेकिन आरोपी तब तक डिंपल को लेकर फरार हो चुके थे। सारी रात तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो 17 जनवरी को परिजन अमरपाटन थाने पहुंचे। इसी बीच सोशल मीडिया में फोटो समेत इस आशय की खबर चली कि मैहर थाना क्षेत्र की हरदासपुर पहाड़ी में लाश पड़ी है। इसी आधार पर शव की शिनाख्त हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों के हवाले कर दी है।
वारदात के पीछे पुरानी रंजिश
थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश है। आरोप हैं कि वर्ष 2011 में आरोपी डिंपल सिंह, अवधराज सिंह और इंद्रराज सिंह ने मिलकर इसी कुशवाहा परिवार के एक सदस्य की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में तब अमरपाटन थाने में आईपीसी के सेक्सन 147,148,149,307 एवं 302 के तहत मुकदमा (अपराध क्रमांक 184 /11) कायम किया गया था। माना जा रहा है कि वारदात के पीछे यही पुरानी रंजिश है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
Created On :   18 Jan 2018 1:19 PM IST