- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एटीएम में डायनामाइट से किया...
एटीएम में डायनामाइट से किया विस्फोट, चोरों ने उड़ाये 6.80 लाख

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पाटन के नुनसर ग्राम में सड़क के किनारे बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एटीएम में चोरों ने डायनामाइट से विस्फोट कर, उसमें से रुपये उड़ा ले गए। विस्फोट के बाद एटीएम मशीन पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और उसमें से चोरों ने 6.80 लाख रुपये बटोरे और रफू चक्कर हो गए। यह घटना बीती रात एक बजे की बताई गई है। एटीएम में किया गया विस्फोट इतना जबरदस्त था कि एटीएम के काँच के टुकड़े 20 फीट दूर जा गिरे। इसके अलावा एटीएम मशीन के पुर्जे भी दूर तक बिखर गए। अपने ढ़ंग की यह पहली ऐसी वारदात है जिसमें एटीएम को तोड़ने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल किया गया।
पुलिस को 3 लाख 60 हजार रुपये एटीएम के पास बिखरे हुए भी मिले हैं। एटीएम में ज्यादातर दो हजार एवं पांच सौ के नोट थे। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि विस्फोट के बाद लोगों की नींद खुल गई और उनके द्वारा विस्फोट का पता लगाने के लिए घर से बाहर निकलने के कारण चोर बिखरे हुए नोट नहीं ले जा पाये। एटीएम में धमाका किये जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस जब सुबह नुनसर ग्राम पहुंची तो पता चला कि चोरों ने एटीएम को तोडऩे की बजाय पत्थर तोड़मे के लिए इस्तेमाल होने वाली जिलेटिन की रॉड इस्तेमाल की थी। विस्फोट करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला तार भी पुलिस को मिला है।
दो नकाबपोश बाइक सवारों ने की वारदात
सीसीटीवी कैमरे में दो बाइक सवारों की फोटो कैद हुई है जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। इन बाइक सवारों ने मुँह पर कपड़ा बाँध रखा था जिसके कारण उनके चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं। वारदात के बाद एसपी अमित सिंह ने एफएसएल की टीम के साथ भी जाँच पड़ताल की। जाँच में पता चला है कि चोरों ने कई दिनों की रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है।
खरगौन में भी किया था विस्फोट
पहले खरगौन में एटीएम में विस्फोट कर रुपये चोरी करने के प्रयास किये जाने की एक घटना सामने आई थी लेकिन विस्फोट हल्का था, जिसके कारण एटीएम मशीन तो टूट गई थी लेकिन उसके पैसे बाहर नहीं आ पाये थे।
5 हजार के नोट कट-फट गए
विस्फोट में करीब 5 हजार रुपये के नोट कट फट गए। इनमें दो हजार के नोट भी शामिल हैं। बैंक अधिकारियों ने एटीएम में डाले गए नोट व बाहर मिले नोट गिनने के बाद पुलिस को बताया है कि 6 लाख 80 हजार रुपये ही चोरी हो गए हैं।
इनका कहना है
आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों का पता लगाने के लिए संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।
-आरएस नरवरिया, एएसपी ग्रामीण
Created On :   7 Jun 2019 2:17 PM IST