मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़े गए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी 

Accused done big theft case caught at Mumbai airport
मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़े गए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी 
मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़े गए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सराफा व्यवसायी की दुकान से 1 करोड़ 37 लाख रुपए से ज्यादा के सोने के गहने चुराकर भागे तीन आरोपियों को ठाणे पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपियों को गुप्त सूचना के बाद मुंबई हवाई अड्डे के बाहर से उस वक्त दबोचा गया जब वे एक और वारदात को अंजाम देने के इरादे से झारखंड से मुंबई पहुंचे थे। आरोपियों ने इसी साल जनवरी महीने में ठाणे के वर्तक नगर इलाके में वारीमाता गोल्ड नाम के ज्वेलर्स की दुकान के बगल में स्थित दुकान फल बेंचने के नाम पर किराए पर ली थी। 

आरोपियों ने यहां अब्दुल फ्रूट नाम की दुकान खोली और करीब तीन महीने फल बेंचते रहे और दुकान में रखे गहने और दुकानदार के आने जाने के समय आदि की निगरानी की। इसके बाद आरोपियों ने 16 और 17 जनवरी की दरमियानी रात को बीच की दीवार तोड़कर दुकान में रखे गहने ले उड़े थे। सीनियर इंस्पेक्टर किशोर खैरनार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ठाणे में वारदात को अंजाम देकर भागे आरोपी एक बार फिर पुणे में किसी सराफा व्यवसायी को निशाना बनाने की कोशिश में है।

लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को सूचना मिली कि सुल्तान शेख, अब्दुल शेख और आलमगीर शेख नाम के आरोपियों ने मंगलवार को पटना के लोकनायक जयप्रकाश हवाई अड्डे से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले हैं। इसके बाद ठाणे पुलिस की एक टीम ने मुंबई पुलिस की मदद ली और हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही तीनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों को आगे की जांच के लिए वर्तकनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 

 

Created On :   31 March 2021 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story