तत्वों ने आधी रात को मोटर पाट्र्स की दुकान को फूंका, पलटाए ठेले

accused fire in motor parts shop at night
तत्वों ने आधी रात को मोटर पाट्र्स की दुकान को फूंका, पलटाए ठेले
तत्वों ने आधी रात को मोटर पाट्र्स की दुकान को फूंका, पलटाए ठेले

  डिजिटल डेस्क सतना। नागौद कस्बे में सक्रिय असामाजिक तत्वों ने मंगलवार रात को मोटर पाट्र्स की एक दुकान को आग के हवाले करने के साथ ही फुटकर सब्जी व्यापारियों के ठेले पलटाते हुए जमकर तोडफ़ोड़ की, जिसकी शिकायत पीडि़तों ने थाने में की तो पुलिस कायमी कर जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक गोपाल टोला निवासी मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद यतीम की  मोटर पाट्र्स दुकान एनएच-75 पर बिचपुरिया पेट्रोल पम्प के पास संचालित है। हमेशा की तरह मंगलवार रात को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। तकरीबन डेढ़ बजे बेटा यादव नामक व्यक्ति ने फोन पर आग लगने की सूचना दी तो वह मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गए। इस बीच पुलिस और फायर बिग्रेड भी आ गई, जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखे मोटर साइकिल के पाट्र्स टायर, ट्यूब, बैट्री समेत कीमती सामान व जरूरी दस्तावेज खाक हो चुके थे। इसके अलावा काउंटर में रखे 20 हजार रूपए भी स्वाहा हो गए। इस घटना से पीडि़त को लाखों की क्षति हुई है, जिसमें अज्ञात लोगों का हाथ होने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने पीडि़त और अन्य लोगों के बयान दर्ज करते हुए आगजनी की तह तक पहुंचने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
ठेले वालों को भी पहुंचाया नुकसान
मोटर पाट्र्स के दुकान के पास ही फुटकर सब्जी-फल विक्रेता रात में अपने ठेले खड़े कर देते हैं। अज्ञात तत्वों ने दर्जनों ठेले, हाथगाड़ी पलटाते हुए जमकर तोडफ़ोड़ की। इस बात की जानकारी बुधवार सुबह होते ही पीडि़तों ने थाने पहुंचकर शिकायत करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। गौरतलब है कि बीते 8 दिसम्बर को हायर सेकेंड्री स्कूल के पास रामजी सेन की बाल काटने की दुकान को भी अज्ञात तत्वों ने आग के हवाले कर दिया था जिसमें अब तक पुलिस कुछ पता नहीं लगा पाई है।

 

Created On :   14 Dec 2017 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story