- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पत्नी और उसके प्रेमी की आत्महत्या...
पत्नी और उसके प्रेमी की आत्महत्या के बाद आरोपी पति गिरफ्तार, जेठ और भतीजा फरार

डिजिटल डेस्क सतना। एक प्रेमी युगल को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में जहां मृतिका मीरा के पति संतोष मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, वहीं इसी मामले में आरोपी मृतिका का जेठ सुरेन्द्र मिश्रा और भतीजा मिंटू मिश्रा, मैहर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गए। तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा- ३०६, ३४२ और ३४ के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
किराए के कमरे में मिले थे शव-
पुलिस ने बताया कि १९ दिसंबर को मैहर थाना क्षेत्र की बोस कॉलोनी में किराए के एक कमरे से फंासी के एक ही फंदे में झूलते हुए प्रेमी युगल के शव बरामद किए गए थे। दोनों मृतकों की पहचान मीरा मिश्रा पति संतोष मिश्रा (४६) और हरिवंश द्विवेदी पिता भगवानदीन निवासी हाल मुकाम संजय नगर थाना समान ( रीवा) के रुप में की गई।
रीवा से भाग कर छिपे थे मैहर में-
परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि मृतिका मीरा का पति संतोष मिश्रा पिता अभयराज मिश्रा(४६) मूलत: रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत बरेती कला गांव का निवासी है। सीआरपीएफ के जवान के तौर पर वो जम्मू-कश्मीर में तैनात था। दो-बेटों और एक बेटी की पढ़ाई के लिए ये परिवार रीवा स्थित संजय नगर में रहता था। पति पर आरोप है कि छुट्टी में आने पर संतोष अपनी पत्नी को प्रताडि़त किया करता था। इसी बीच मीरा के प्रेम संबंध पड़ोस में ही रहने वाले टैक्सी ड्रावइर हरिवंश द्विवेदी पिता भगवानदीन मूल निवासी लालापुर थाना नयागांव (चित्रकूट ) से हो गए। दोनों २९ नवंबर को रीवा से भाग कर मैहर पहुंचे और बोस कॉलोनी में किराए का एक कमरा लेकर रहने लगे। उधर, तमाम तलाश के बाद भी जब मीरा का पता नहीं चला तो पति की ओर से रीवा के समान थाना में २ दिसंबर को गुम इंसान का मामला दर्ज कराते हुए पड़ोसी हरवंश द्विवेदी पर आशंका जताई गई। प्रताडऩा इतनी कि झूल गए फंदे में-
इस आशय की भनक मिलने पर कि दोनों मैहर में छिपे हुए हैं, संतोष मिश्रा अपने बड़े भाई सुरेन्द्र मिश्रा और भतीजे मिंटू मिश्रा के साथ १८ दिसंबर को मैहर स्थित बोस कालोनी के उस मकान पर पहुंच गया जिस घर के ऊपर की मंजिल के एक कमरे में मीरा और हरिवंश किराए से रहते थे। आरोप है कि तीनों ने मीरा को बाहर आने और साथ चलने का दबाव बनाया। गृह स्वामिनी के कथनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि जवाब में मीरा बार-बार संतोष से यही कहती रही कि वो उसकी ज्यादती से तंग आ चुकी है। वो हरिवंश के साथ ही रहना चाहती है,अगर उस पर और दबाव बनाया गया तो वो आत्महत्या कर लेगी। आरोप ये भी है कि पति, जेठ और भतीजा सारी रात मीरा पर साथ चलने का दबाव बनाते रहे। अंतत: अगली सुबह यानि १९ दिसंबर को हलचल नहीं होने पर जब गृहस्वामिनी ऊपर के कमरे में गई तो उसने देखा कि दोनों फांसी के एक ही फंदे पर झूल रहे हैं।
Created On :   21 Dec 2019 10:53 PM IST