- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अवैध शराब के व्यापार में लिप्त...
अवैध शराब के व्यापार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेचने वाले आरोपी का पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 60 लीटर कच्ची शराब को भी जब्त किया है। बताया जाता है कि आरोपी लंबे समय से शराब का अवैध करोबार कर रहा है।
इस संबंध में थाना प्रभारी थाना प्रभारी घमापुर सुनील नेमा ने बताया कि 4-1-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुचबंधिया मोहल्ला कॉलोनी के पीछे नाले किनारे एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में शराब बेचने की फिराक मे रखे हुये है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिए में खड़े व्यक्ति को पकड़ा। आरोपी ने अपना नाम मिथुन कुचबंधिया उम्र 30 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला बताया, जो सफेद रंग के 4 प्लास्टिक के डिब्बों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला, जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार कुचबंधिया मोहल्ला में घमापुर पुलिस एवं आबकारी विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग की गयी, नाले के किनारे शराब बनाने हेतु डिब्बों में भरा सैकड़ों लीटर लाहन छिपाकर रखा मिला, जिसे नष्ट किया गया है।
Created On :   4 Jan 2020 9:42 PM IST