रेत व्यवसाय को लेकर हुई हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार - है आदतन अपराधी 

Accused involved in killing of sand business arrested - habitual criminal
रेत व्यवसाय को लेकर हुई हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार - है आदतन अपराधी 
रेत व्यवसाय को लेकर हुई हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार - है आदतन अपराधी 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट के लम्हेटाघाट में रेत व्यवसाय  को लेकर हुई स्वदीप पटेल की हत्या में शामिल एक आरोपी पवन उर्फ मनीष सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पवन सोनकर जो कि बेलबाग क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है उसने ही स्वदीप को जमकर पकड़ा था और उसके बाद उस पर तीन लोग अमित सोनकर, तारेन लोधी और दुर्गेश ने मिलकर प्रहार किया और हत्या कर दी थी। इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी पूजा पांडे ने जानकारी दी है कि स्वदीप की हत्या के आरोपियों में शामिल पवन पर आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह निगरानी शुदा बदमाश है और उसके खिलाफ अवैध वसूली, मारपीट तथा आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। पवन को शास्त्री नगर में दबिश देकर पकड़ा गया। उससे खून से सनी शर्ट भी जब्त की गई है। बाकी के साथियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 10 जून की रात करीब 11 बजे स्वदीप के सीने में चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। 
 

Created On :   13 Jun 2020 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story