- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 15 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया...
15 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया आरोपी नरेंद्र सतनामी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना सिविल लाईन में रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रेल्वे पुल नम्बर 01 के पास एक व्यक्ति नीले रंग का जींस पेंट और क्रीम कलर का जैकेट पहना है अपने काले नीले रंग के पि_ू बैग व जामुनी रंग के ट्राली बैग में गांजा रखे है । वह गांजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर थाना सिविल लाईन एवं क्राईम बं्राच की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दविश दी गई । मुखबिर के बताये अनुसार रेल्वे पुल नम्बर 01 से प्लेट फार्म नम्बर 01 की ओर जाने वाली रोड पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति हाथ मे जामुनी रंग का ट्राली बैग व पीठ पर काले नीले रंग का पि_ू बैग रखे दिखा । इस आरोपी ने अपना नाम नरेन्द्र सतनामी पिता हीरालाल सतनामी उम्र 35 वर्ष निवासी बाबा टोला झरझरा नल के पास, हनुमानताल का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर काले रंग के बैग में सफेद रंग के पालीथिन में 05 पैकेट टेप लगे हुये तथा जमुनी रंग के ट्राली बैग में सफेद रंग की पालीथिन में 10 पैकेट टेप लगे हुये मिले, जैकेट की तलाशी लेने पर वांई जेब में मोबाइल फोन चार्जर, दाहिने जेब में काले रंग का वीवो ट्रिपल कैमरा मोबाइल तथा पेंट के दाहिने जेब में आधार कार्ड एवं नगदी 120 रूपये रखे मिला, सभी 15 पैकेट को खोलकर देखने पर गांजा होना पाया गया, तौल करने पर कुल 15 किलो ग्राम गांजा कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी नरेन्द्र सतनामी के विरूद्ध थाना 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है गांजा कहां से व किससे प्राप्त किया गया के संबंध में पूछताछ जारी है।
Created On :   4 Feb 2020 2:04 PM IST