- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शिकायत के बाद पद से हटाए गए आरएमओ -...
शिकायत के बाद पद से हटाए गए आरएमओ - जिला अस्पताल में विकलांग प्रमाण-पत्र बनाने के लिए पैसे माँगने का आरोप
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिला अस्पताल विक्टोरिया में डॉ. संजय जैन से आरएमओ का प्रभार छीन लिया गया है। उन पर वित्तीय अनियमितताओं और विकलांग प्रमाण-पत्र बनाने के लिए पैसे माँगने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत कलेक्टर तक पहुँचने के बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने जाँच समिति का गठन कर दिया है। उन्हें पद से हटाते हुए, डॉ. पंकज ग्रोवर को आरएमओ का प्रभार दिया गया है। शिकायत उखरी निवासी सत्यजीत यादव ने की है। जिसमें कहा गया है कि उनके भाई अभिजीत यादव विकलांग हैं। पिता का निधन पिछले वर्ष नवंबर माह में हो गया था। बुधवार को फैमली पेंशन के लिए अभिजीत विकलांगता प्रमाण-पत्र बनवाने डॉ. संजय के पाए गए, तो उन्होंने इंतजार कराने के बाद, एक कर्मचारी को बुलाया और अभिजीत को किसी व्यक्ति से मिलने भेजा। वहाँ उस व्यक्ति ने विकलांग प्रमाण-पत्र बनाने के लिए पाँच हजार रुपए माँगे। अभिजीत ने मौके पर रुपए न होने की बात कही, तो उस व्यक्ति ने डॉ. जैन के पास भेज दिया। इसके बाद अभिजीत को यह कहकर लौटा दिया गया कि प्रमाण-पत्र के लिए अगले माह आना।
इनका कहना है
आर्थिक अनियमितताओं की शिकायत के बाद डॉ. जैन को आरएमओ के प्रभार से हटा दिया है। जाँच समिति गठित की है, रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. रत्नेश कुररिया, सीएमएचओ
Created On :   18 Jun 2021 6:37 PM IST