- जर्मनी से लाएंगे 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, अस्पतालों में लगाए जाएंगे- रक्षा मंत्रालय
- यूपीः मुख्तार अंसारी से 26 अप्रैल को पूछताछ करेगी आजमगढ़ पुलिस, टीम जाएगी बांदा
- दिल्लीः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित
- बंगाल में चुनावी रैली में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगेः चुनाव आयोग
- IPL 2021: RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया
बंधक बनाकर नाबालिग से ज्यादती का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

डिजिटल डेस्क सतना। कोटर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग को अगवा कर बंधक बनाने के बाद ज्यादती करने वाले आरोपी अमर सिंह उर्र्फ लाला पुत्र रामसुरेश सिंह 26 वर्ष निवासी बिहरा क्रमांक 1 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया कि 30 मई को एक किशोरी घर से लापता हो गई थी,जिसके परिजन ने दो दिन बाद शिकायत की तो धारा 363 का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु की गई और अगले ही दिन खोज निकाला गया। तब पीडि़ता ने खुलासा किया कि आरोपी अमर ने उसका अपहरण कर एक जगह बंधक बना लिया और डरा-धमका कर दुष्कर्म किया। लिहाजा मामले में धारा 366, 376, 342 और पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 एवं एससी-एसटी एक्ट बढ़ाकर आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई जिसे गुरुवार शाम गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में एसआई पंकज सिंह विष्ट, एएसआई आरके सिंह और आरक्षक भागवत पांडेय शामिल थे।