- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- कालेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर...
कालेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर साढ़े 9 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। कालेज में प्रवेश दिलवाने के नाम पर कंप्यूटर सेंटर के संचालक और उसके बेटे के साथ मिलकर दो लड़कों को 9 लाख 60 हजार का चूना लगाने के आरोपी हन्नू अली उर्फ मोहम्मद शोएब पुत्र शौकत अली 57 वर्ष निवासी गोपाल टोला नागौद को पुलिस ने एक साल की तलाश के बाद गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। इससे पूर्व मुख्य आरोपी संजय तिवारी और उसके बेटे शिवम तिवारी को जेल भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि टिकुरिया टोला निवासी बालमुकुंद विश्वकर्मा पुत्र मंगलदीन विश्वकर्मा 40 वर्ष ने अपने भाई बालगोविंद विश्वकर्मा और साले रोशन लाल विश्वकर्मा को बीए एमएस व बी.फार्मा में प्रवेश दिलाने के लिए हन्नू अली के माध्यम से संजय एवं शिवम से संपर्क किया था। तब आरोपियों ने एडमीशन फीस और अन्य कार्यों के लिए किश्तों में 9 लाख 60 हजार रुपए ले लिए मगर काम नहीं हुआ। इतना ही नहीं जब बालमुकुंद ने रुपए वापस मांगे तो आनाकानी करने लगे। अंतत: पीडि़त ने पुलिस की शरण ली तो धारा 420 और 34 का अपराध पंजीबद्ध किया गया,पुलिस ने कुछ समय बाद ही पिता-पुत्र को पकड़ लिया था पर हन्नू भाग निकला। काफी तलाश के बाद शनिवार सुबह पुख्ता सूत्रों से मिली खबर पर उसे पकड़ लिया गया।
Created On :   11 May 2020 4:03 PM IST