- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नकल कराने के आरोपियों को बना दिया...
नकल कराने के आरोपियों को बना दिया गया नर्सिंग की परीक्षा का को-ऑर्डिनेटर
मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 1 मार्च को की थी नियुक्ति, 3 मार्च को आदेश लिया वापस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अपनी अव्यवस्थाओं के लिए कुख्यात मेडिकल यूनिवर्सिटी ने एक और कारनामा किया है। वर्ष 2021 में होने वाली नर्सिंग संकाय की परीक्षाओं के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन और प्रायोगिक कार्य के लिए 7 नर्सिंग कॉलेजों से को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए थे। इनमें से अधिकतर निजी नर्सिंग कॉलेजों के संचालक हैं। 1 मार्च को इस संबंध में आदेश जारी कर विभिन्न विषयों के को-ऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की गई थी, लेकिन इसके 2 दिन बाद ही 3 मार्च को आनन-फानन में नया आदेश जारी कर यूनिवर्सिटी ने नियुक्ति निरस्त कर दी। आदेश में इस बात का हवाला दिया गया कि यूनिवर्सिटी को को-ऑर्डिनेटर्स के प्रोफेशनल एक्सपीरियंस की जानकारी पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं थी। एमयू के इस कदम के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि जिस पद पर अनुभवी और शासकीय कॉलेज के प्रोफेसर्स की नियुक्ति होनी चाहिए, वहाँ कम अनुभवी और निजी कॉलेज से लोगों की नियुक्ति करना संदेह पैदा करता है।
Created On :   5 March 2021 2:51 PM IST