एक करोड़ का सोना हड़पने का आरोप - जेल भेजा गया आभूषण व्यवसायी, एक फरार

Accused of grabbing one crore gold - Jewelry businessman sent to jail, an absconding
एक करोड़ का सोना हड़पने का आरोप - जेल भेजा गया आभूषण व्यवसायी, एक फरार
एक करोड़ का सोना हड़पने का आरोप - जेल भेजा गया आभूषण व्यवसायी, एक फरार

डिजिटल डेस्क सतना। एक करोड़ से भी अधिक का सोना हड़प जाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आभूषण व्यवसायी भरत दोषी पुत्र स्वर्गीय दौलतलाल दोषी 49 वर्ष निवासी महावीर कॉलोनी को सिटी कोतवाली पुलिस ने एक दिन की रिमांड के बाद सोमवार दोपहर को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। इस मामले में भरत के भाई और सह आरोपी केतन दोषी को पकड़ा नहीं जा सका है, वह फरियाद दर्ज होने की भनक लगते ही फरार हो गया था। आरोपी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देने के अलावा साइबर सेल और मुखबिर की मदद ली जा रही है। इस बीच पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी भरत ने किसी तरह का सहयोग नहीं किया और न ही पूछे गए सवालों के जवाब दिए।
क्या है मामला—-
पुलिस के मुताबिक सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर निवासी कृष्णकिशोर अग्रवाल ने व्यवसायिक रिश्तों के चलते कुछ माह पूर्व लगभग साढ़े 4 किलोग्राम सोना भरत दोषी को दिया था, तब आरोपी ने जल्द ही रुपए देने का आश्वासन दिया था, मगर बाद में टाल-मटोल करने लगा। अंतत: जब कृष्णकिशोर के पास कोई रास्ता नहीं बचा तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की, मगर कायमी नहीं की गई तो वह कोर्ट की शरण में चले गए, जहां सुनवाई के पश्चात न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए। तब आईपीसी की धारा 406, 409 और 420 का मुकदमा पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपी भरत को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से एक दिन की रिमांड ली गई। वहीं इस मामले में दूसरे आरोपी केतन तक पुलिस नहीं पहुंच पाई।
 

Created On :   9 March 2021 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story