12 घंटे में पकड़ा गया मंदिर से मूर्ति चोरी का आरोपी

Accused of idol theft from temple caught in 12 hours
12 घंटे में पकड़ा गया मंदिर से मूर्ति चोरी का आरोपी
12 घंटे में पकड़ा गया मंदिर से मूर्ति चोरी का आरोपी

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सिंधी कैम्प में स्थित मंदिर से चांदी और पीतल की मूर्तियों समेत कीमती सामान की चोरी का खुलासा 12 घंटे के भीतर करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, उसके कब्जे से पूरा सामान भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात सिंधी कैम्प स्थित दुर्गा मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने चांदी के हनुमान और लक्ष्मी जी की मूर्तियों के अलावा पीतल के लक्ष्मी-गणेश की 1, लड्डू गोपाल की 2, मां लक्ष्मी की 2, कृष्ण भगवान की 1, गणेश भगवान की 1, मां दुर्गा की 1 मूर्ति के साथ ही शंख, माइक और साउंड बॉक्स पार कर दिया। सोमवार सुबह नियमित समय पर मंदिर के पुजारी रमेश पांडेय पुत्र प्रकाश नारायण पांडेय 34 वर्ष निवासी सिंधी कैम्प जब पूजा-पाठ करने आए, तब चोर की करतूत पता चली तो मोहल्ले के लोगों को अवगत कराने के साथ ही डायल 100 पर शिकायत कर दी।  दोपहर करीब सवा 3 बजे थाने जाकर लिखित आवेदन दिया, जिस पर आईपीसी की धारा 457 व 380 के तहत कायमी कर चोर की तलाश शुरू कर दी गई। मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो मुखबिरों के जरिए पतासाजी की गई। इसी दौरान गहरा नाला निवासी आदतन बदमाश दीपक यादव उर्फ रोहित उर्फ बच्चा पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल यादव 20 वर्ष का नाम प्रमुख संदेही के रूप में सामने आया, लिहाजा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी का जुर्म स्वीकार कर लिया और छिपाई गई मूर्तियों सहित बाकी सामान भी बरामद करा दिया। 
टीम को कैश रिवार्ड
मात्र 12 घंटों के भीतर ही चोरी की वारदात का खुलासा करने पर पुलिस कप्तान रियाज इकबाल ने जांच टीम को 5 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस दल में उपनिरीक्षक आरपी त्रिपाठी, एएसआई भीमसेन उपाध्याय, प्रधान आरक्षक अश्विनीधर द्विवेदी, दिलीप द्विवेदी, आरक्षक रामचन्द्र, सूर्यदेव सिंह और आशीष सिंह शामिल थे।
 

Created On :   8 Jan 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story