एनएसए में बंद नकली घी और कीटनाशक बनाने के आरोपियों की सजा तीन महीने और बढ़ी

Accused of making fake ghee and pesticide closed in NSA extended for three months.
एनएसए में बंद नकली घी और कीटनाशक बनाने के आरोपियों की सजा तीन महीने और बढ़ी
एनएसए में बंद नकली घी और कीटनाशक बनाने के आरोपियों की सजा तीन महीने और बढ़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गृह विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद नकली कीटनाशक और उर्वरक तैयार करने के दोषी मयंक खत्री, कृत्रिम घी तैयार कर लाभ अर्जित करने के दोषी विजय कुमार गुप्ता तथा कृत्रिम घी तैयार कर अनुचित लाभ कराने के आरोपी विष्णु गुप्ता की राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरोध अवधि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने तीन माह और बढ़ा दी है। इसके आदेश भी जारी हो गये हैं। जिला दंडाधिकारी द्वारा इन तीनों अपराधियों को क्रमश: 3 जनवरी, 13 जनवरी एवं 27 जनवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत केन्द्रीय जेल में निरुद्ध करने के आदेश दिये गये थे। तीनों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरोध अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। एसपी के प्रस्ताव से सहमत होकर जिला दंडाधिकारी द्वारा राज्य शासन के गृह विभाग को स्वीकृति हेतु भेजा गया था। जिला दंडाधिकारी द्वारा गृह विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद तीनों अपराधियों की रासुका के तहत निरोध अवधि तीन माह और बढ़ा दी है। अब ये तीनों कुल छह माह की अवधि पूर्ण होने तक केन्द्रीय जेल में निरुद्ध रहेंगे।
 

Created On :   21 May 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story