मॉ-बेटे की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - अंधी हत्याकाण्ड का खुलासा , 10 हजार रूपये का ईनामी था आरोपी 

Accused of murdering mother-son arrested - Blind murder case revealed, accused worth Rs 10,000
मॉ-बेटे की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - अंधी हत्याकाण्ड का खुलासा , 10 हजार रूपये का ईनामी था आरोपी 
मॉ-बेटे की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - अंधी हत्याकाण्ड का खुलासा , 10 हजार रूपये का ईनामी था आरोपी 

डिजिटल डेस्क डिजिटलय डेस्क । यहां कटंगी थानांतर्गत माँ बेटे की दोहरी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 10 हजार रूपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/शहर दक्षिण गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह  बघेल एवं एसडीओपी पाटन देवी सिंह, उप पुलिस अधीक्षक अपराध/ नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी तथा एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वाड घटना स्थल पहुंचे थे। वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया। घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार की उद्घोषणा करते हुये थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित की गयी ।
 टीम द्वारा आरोपी के संबंध में लगातार पतासाजी की जा रही थी विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास रहने वालेां से पूंछतांछ करने पर यह जानकारी प्राप्त हुयी कि मुन्ना लाल चैबे छुट-पुट चोरी छिपे गांजा की पुडिय़ा बेचता था,  दिनांक 09-10 नवम्बर 2020 की दरम्यानी रात लल्ला उर्फ अश्विनी, मुन्ना लाल चैबे के घर गांजा लेने गया था । जानकारी मिलने पर लल्ला उर्फ अश्विनी बर्मन की तलाश की जो घर पर नहीं मिला, शंका होने पर लल्ला उर्फ अश्विनी   बर्मन को सरगर्मी से तलाश करते हुये मुखबिरों को लगाया गया था। आज दिनॉक 22-12-2020 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लल्ला उर्फ अश्विनी बर्मन अपनी मॉ से मिलने गॉव आया हुआ है, यह जानकारी लगते की घेराबंदी कर लल्ला उर्फ अश्विनी बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी मोहास को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ करने पर पाया गया कि लल्ला उर्फ अश्वनी बर्मन गांजा की पुडिया लेने मुन्नालाल चैबे के घर पर गया था मुन्नालाल द्वारा गांजा देने से मना करने पर मुन्नालाल के सिर व गले में बका से  तथा मॉ गेंदा बाई के द्वारा देखकर पहचान लेने पर गेंदा बाई चैबे की भी गले मे बका से हमला कर मॉ-बेटे की हत्या कर बका को झाडिय़ों में फेंक दिया था।  आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बका एवं 1 मोबाईल  जप्त करते हुये आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल जबलपुर मे निरूद्ध कराया गया है ।
 

Created On :   22 Dec 2020 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story