- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- परीक्षा में घोटाले का आरोप, सड़क पर...
परीक्षा में घोटाले का आरोप, सड़क पर उतरे कृषि छात्र
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा 10 व 11 फरवरी को आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की परीक्षा में घोटाले का आरोप कृषि छात्रों ने लगाया है। इसे लेकर छात्र गत एक माह से आंदोलन कर रहे हैं। जिसके चलते तकरीबन 2 सैकड़ा कृषि छात्र सड़क पर उतर आए। छात्रों द्वारा प्रदेश स्तर पर जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की गई। इस दौरान छात्र नारेबाजी व प्रदर्शन कर उग्र हो गए थे, जिन्हें काबू करने पुलिस को खासी कसरत करनी पड़ी। छात्रों का आरोप है िक इस परीक्षा में टॉपर्स की लिस्ट में ऐसे छात्रों के नाम हैं जिन्होंने 4 साल की डिग्री को 5 से 6 साल में पूरा किया है। छात्र नेता गोपी अंजना ने प्रदेश सरकार से उच्च स्तरीय जाँच कमेटी सीबीआई अथवा लोकायुक्त से जाँच करवाने की माँग कर दोषियों पर कार्रवाई करने कहा है। आंदोलन में सैकड़ों छात्रों ने अपनी गिरफ्तारी दी। साथ ही चेतावनी दी कि सरकार इस मामले को जितना नजरअंदाज करेगी, आंदोलन उतना ही तेज होता जाएगा।
Created On :   17 March 2021 3:17 PM IST