साढ़े 3 लाख के दोपहिया वाहनों के साथ चोरी का आरोपी गिरफ्तार

Accused of theft with two and a half million two-wheelers arrested
साढ़े 3 लाख के दोपहिया वाहनों के साथ चोरी का आरोपी गिरफ्तार
साढ़े 3 लाख के दोपहिया वाहनों के साथ चोरी का आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। रीवा और सतना में कई महीनों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे शातिर बदमाश को अमरपाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर साढ़े 3 लाख की 10 बाइक व 1 स्कूटर बरामद कर ली है। इन चोरियों में आरोपी के साथ रहे एक अन्य युवक की सरगमी से तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि 6 जनवरी की शाम को टीआई मनोज सोनी जब गश्त पर निकले, तभी मुखबिर ने रैकवार निवासी शिवम शुक्ला पुत्र राजकुमार शुक्ला 24 वर्ष को चोरी की बाइक के साथ इटमा-खजुरी टोला के पास देखे जाने की सूचना दे दी, लिहाजा थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया और उसके पास मौजूद बिना नंबर की पैशन-प्रो बाइक के दस्तावेज मांगे, लेकिन वह पेश नहीं कर पाया। तब कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बाइक चोरी करने का खुलासा करते हुए जुड़मनिया निवासी राहुल गौतम उर्फ अनुराग के साथ मिलकर रीवा से 11 गाडिय़ां उड़ाने का जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर खजुरी पूर्व टोला के बगीचे से लगे नाले में छिपाई गई गाडिय़ां बरामद कर ली गईं, जिनकी कीमत साढ़े 3 लाख रूपए थी।
जेल भेजा गया आरोपी
आरोपी के खिलाफ धारा 41(1-4) सीआरपीसी एवं धारा 379 आईपीसी में कार्रवाई कर रविवार दोपहर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए मुखबिरों और पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। गौरतलब है कि शिवम के खिलाफ अमरपाटन थाने में 4 गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं, वहीं राहुल पर ताला थाने में चोरी का एक प्रकरण कायम है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ सहायक उपनिरीक्षक आरपी वर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत वर्मा, आरक्षक मयंक मिश्रा और चालक धर्मेन्द्र पाठक ने अहम भूमिका निभाई।
रीवा पुलिस को दी गई सूचना
गिरफ्त में लिए गए बदमाश के द्वारा रीवा शहर से वाहन चोरी करने का खुलासा किए जाने पर अमरपाटन थाना प्रभारी ने लिखित रूप से सूचना रीवा भेज दी है, जिसमें जब्त की गई गाडिय़ों के इंजन व चेसिस नंबर का भी उल्लेख है। पुलिस द्वारा यह जानकारी चाही गई है कि कितनी गाडिय़ों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज है। माना जा रहा है कि फरार आरोपी के पकड़े जाने पर कुछ और वारदातों का खुलासा हो सकता है।
 

Created On :   8 Feb 2021 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story