- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोपी राज कुंद्रा ने खुद को प्रकरण...
आरोपी राज कुंद्रा ने खुद को प्रकरण से मुक्त किए जाने की मांग को लेकर दायर किया आवेदन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति व कारोबारी राज कुंद्रा ने खुद को अश्लील फिल्म (पार्न फिल्म) बनाने व एप के जरिए उसे प्रसारित करने के कथित मामले से मुक्त किए जाने की मांग को लेकर मुंबई की अदालत में आवेदन दायर किया है। कुंद्रा फिलहाल इस मामले में जमानत पर है। मुंबई पुलिस ने कुंद्रा के खिलाफ इस मामले को लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया है। लेकिन कुंद्रा ने आवेदन में दावा किया है कि उनके खिलाफ दर्ज मामले में उनकी भूमिका को दर्शानेवाले कोई प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सबूत नहीं है। कुंद्रा ने पार्न फिल्म की समाग्री की विक्री से जुड़े किसी प्रकार के वित्तीय लिंक से भी इनकार किया है। कुंद्रा के आवेदन के मुताबिक आरोपपत्र में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। पुलिस ने पिछले साल कुंद्रा सहित 10 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कुंद्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता,सूचाना प्रौद्योगिकी कानून व महिलाओं के अश्लील चित्रण पर प्रतिबंध लगानेवाले कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   24 Aug 2022 10:50 PM IST