- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नाबालिग को अगवा कर किया दुष्कर्म,...
नाबालिग को अगवा कर किया दुष्कर्म, घंटों तक बनाए रखा बंधक

डिजिटल डेस्क, सतना। सिंहपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, जिस पर कायमी कर पुलिस जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी शनिवार रात को नित्यक्रिया के लिए अपने मकान से निकलकर सड़क की तरफ गई थी। जहां से लगभग 12:30 बजे पड़ोस में रहने वाले अतुल बागरी पुत्र राजकुमार 24 वर्ष ने बलपूर्वक अगवा कर लिया और अपने मकान में ले जाकर उसके साथ ज्यादती की। आरोपी ने करीब 4 घंटे तक पीड़िता को बंधक बनाए रखा, जिसके बाद वह किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजन को आपबीती से अवगत कराया। पीड़िता को लेकर माता-पिता थाने आए तो बयान व एमएलसी के आधार पर आईपीसी की धारा 376 (2)(आई), 506 व पास्को एक्ट 2012 की धारा 5/6 के तहत कायमी की गई। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके गांव में दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।
युवती से की ज्यादती, आरोपी गिरफ्तार
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मुख्त्यारगंज मोहल्ले में एक युवक ने डरा-धमकाकर युवती को हवस का शिकार बना लिया, जिसमें पीड़िता की शिकायत पर कायमी कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को 22 वर्षीय युवती घर पर अकेली थी, तभी आरोपी वरूण टीकादार पुत्र प्रोभास टीकादार 28 वर्ष वहां आ धमका। उसने बलपूर्वक युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और भाग निकला। अपने साथ हुई कुकृत्य के बारे में पीड़िता ने परिजन को अवगत कराया और थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर आईपीसी की धारा 376, 450, 506 का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे कोर्ट में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
2 माह पूर्व भी की थी ज्यादती
अपने बयान में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी व उसके परिवार के बीच जान पहचान थी, इसके चलते युवक घर भी आता-जाता था। विगत 28 जून 18 को आरोपी ने पहली बार उसके साथ दुष्कृत्य किया था, तब धमकी व लोक-लाज के चलते चुप रह गई थी, लेकिन जब दूसरी बार आरोपी ने मनमानी की तो सब्र का बांध टूट गया।
Created On :   3 Sept 2018 1:27 PM IST