- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- जेल से छूटे आरोपी को वापस भेजा गया...
जेल से छूटे आरोपी को वापस भेजा गया कारागृह
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी एवं उपविभागीय पुलिस अधिकारी ने हत्या मामले के एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे वापस कारागृह में भेज दिया है। पुलिस सूत्रांे से मिली जानकारी के अनुसार रावणवाड़ी थानांतर्गत ग्राम काटी निवासी आरोपी अनिल राधेलाल भगत(45) यह उपरोक्त प्रकरण में कारागृह से छुटकर बाहर आया था। आरोपी अपने व्यवहार में सुधार कर सके ,इसीलिए निवेदक पुलिस निरीक्षक उद्धव डमाले पुलिस स्टेशन रावणवाड़ी ने आरोपी के खिलाफ 11 अगस्त को पुलिस स्टेशन रावणवाड़ी में मामला दर्ज किया था। प्रतिवृत्त दाखिल कर इसकी जांच के लिए विशेष कार्यकारी दंडाधिकारी तथा उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोंदिया एस.बी. ताजने के कार्यालय में भेजा था। इस दौरान जवाबदेह आरोपी जांच के संबंध में पेसी की तारीखों पर आने में टालमटोल कर रहा था। जिससे यह सिद्ध हुआ कि वह कानून का अनुपालन नहीं कर रहा है। ऐसे व्यक्ति को जमानतदार के बिना खुला रखने में उससे फिर कोई गंभीर अपराध होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता इसी बात को ध्यान में रखकर उसे 5 दिसंबर को गिरफ्तार कर भंडारा कारागृह में रवाना कर दिया गया। उक्त कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियोें के आदेश पर गोंदिया के उपविभागीय पुलिस अधिकारी एस.बी. ताजने एवं रावणवाड़ी के थानेदार उद्धव डमाले ने की है।
Created On :   11 Dec 2022 8:13 PM IST