- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोपी रोना विल्सन ने अपने आवेदन पर...
आरोपी रोना विल्सन ने अपने आवेदन पर जल्द सुनवाई की मांग को लेकर मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीमा कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले के आरोपी रोना विल्सन ने बांबे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता को को पत्र लिखर अपने मामले की सुनवाई जल्दी किए जाने का आग्रह किया है। पत्र में विल्सन ने कहा है कि हाईकोर्ट की अलग-अलग पांच पीठ ने खुद को उनके आवेदन पर सुनवाई करने से मना कर दिया है। इसलिए मेरे मामले की सुनवाई के लिए अलग पीठ गठित की जाए। जो तय समय सीमा के भीतर उनकी आवेदन पर सुनवाई को पूरा करे। विल्सन ने खुद को इस मामले से मुक्त किए जाने की मांग को लेकर कोर्ट में आवेदन दायर किया है। आवेदन के मुताबिक उनके कंप्युटर को हैक करके आपत्तिजनक समाग्री डाली गई थी। इस बारे में अमेरिका के डिजिटल फर्म ने एक रिपोर्ट भी सौपी है। इस पूरे मामले से मेरे कोई संबंध नहीं है। इसलिए मेरे खिलाफ दर्ज मामले को रद्द कर दिया जाए।
Created On :   30 Sept 2022 8:37 PM IST