छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी भेजे गए जेल

Accused sent to jail for forcing student to commit suicide
 छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी भेजे गए जेल
 छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी भेजे गए जेल

डिजिटल डेस्क सतना। आईटीआई की छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को रामनगर पुलिस ने मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। टीआई अशोक गौतम ने बताया कि आरोपी अरविंद शर्मा पुत्र ओंकार शर्मा 22 वर्ष निवासी बम्हनाड़ी और जितेन्द्र सिंह पुत्र रामसनेही सिंह 24 वर्ष निवासी सोनाड़ी से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करते हुए साक्ष्य संकलित किए गए तो उनके मोबाइलों को जांच के लिए साइबर सेल के हवाले किया गया।
पूछताछ के लिए ली गई थी एक दिन की पुलिस रिमांड
गौरतलब है कि अरविंद को रविवार रात और जितेन्द्र को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करते हुए एक दिन की रिमांड मंजूर कराई गई थी। इनका तीसरा साथी अतुल पुत्र स्वर्गीय कमलेश शर्मा निवासी सोनाड़ी घटना के अगले दिन ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया था। तीनों ही युवकों पर रामनगर के वार्ड क्रमांक 8 की निवासी 23 वर्षीय छात्रा को फीस के नाम पर प्रताडि़त करने एवं उसके पिता व चचेरे भाई को धमकी देने का आरोप था, जिसके कारण छात्रा ने 2 अप्रैल की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस घटना में परिजनों के काफी हंगामे के बाद आरोपियों के विरूद्ध धारा 306 और 34 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
 

Created On :   7 April 2021 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story