आरोपी शीजान तुनिषा पर मुस्लिम धर्म स्वीकार करने पर बना रहा था दबाव

Accused Sheejan was pressurizing Tunisha to accept Muslim religion
आरोपी शीजान तुनिषा पर मुस्लिम धर्म स्वीकार करने पर बना रहा था दबाव
मां का खुलासा आरोपी शीजान तुनिषा पर मुस्लिम धर्म स्वीकार करने पर बना रहा था दबाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां वनिता ने आरोप लगाया है कि शीजान उस पर मुस्लिम धर्म स्वीकार करने का दबाव बना रहा था। वह तुनिषा को उर्दू सिखा रहा था और चाहता था कि तुनिषा हिजाब पहने। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में वनिता ने कहा कि उसने तुनिषा के व्यवहार में बदलाव महसूस किया था। वह शीजान की मां को अम्मा कह कर बुलाने लगी थी। उन्होंने कहा कि जब शीजान के किसी और लड़की के साथ संबंध थे तो उसे तुनिषा के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। वनिता ने दावा किया है कि अलीबाबा के सेट पर शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था और तुनिषा से कहा था कि उसे वही करना होगा जो वह चाहता है।वनिता ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरी बेटी ने आत्महत्या की है। परिवार ने आशंका जताई है कि तुनिषा की हत्या की गई है। वनिता ने कहा कि मैं जानना चाहती हूं कि आखिरी समय क्या हुआ था और तुनिषा ने ऐसा कदम क्यों उठाया। उन्होंने एंबुलेंस बुलाए जाने में देरी पर भी सवाल उठाए और कहा कि शीजान को सजा मिलने तक मैं लड़ाई जारी रखूंगी। वनिता ने कहा कि तुनिषा ने शीजान का मोबाइल देखा तो उसे पता चला कि वह उसे धोखा दे रहा है और दूसरी महिला से भी उसके संबंध है। इसे लेकर तुनिषा ने शीजान से सवाल किया तो उसने कहा कि तुम जो कुछ चाहती हो वह मैं नहीं कर सकता। वनिता ने कहा कि तुनिषा को सिर्फ ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर की परेशानी थी और कोई बीमारी नहीं थी। वहीं शीजान के वकील ने वनिता द्वारा लगाए सभी आरोपों को गलत बताया और कहा कि हमें अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

शीजान की हिरासत बढ़ी

शुक्रवार को शीजान को कोर्ट में पेश किया गया जहां उसकी पुलिस हिरासत एक दिन और बढ़ा दी गई। पुलिस ने यह कहते हुए शीजान की हिरासत बढ़ाने की मांग की कि तुनिषा की मां वनिता ने जो नए आरोप लगाए हैं उनकी छानबीन की जानी है।आत्महत्या से पहले अभिनेत्री तुनिषा शर्मा और उसके पूर्व प्रेमी शीजान खान के बीच विवाद हुआ था। पुलिस को इसका सीसीटीवी फुटेज मिला है। धारावाहिक अलीबाबा-दास्तान ए काबुल के सेट पर दोनों के बीच विवाद हुआ था इसके बाद तुनिषा ने मेकअप रुम में आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान किस बात पर विवाद हुआ था शीजान इसका खुलासा नहीं कर रहा है। शीजान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लगे आरोपों की जांच कर रही वालीव पुलिस अब तक 25 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है।  
 

Created On :   30 Dec 2022 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story