- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दीवार फांदकर भागा आरोपी शिब्बू 24...
दीवार फांदकर भागा आरोपी शिब्बू 24 घंटे में गिरफ्तार, पहुंचाया उपजेल

डिजिटल डेस्क सतना। उपजेल मैहर की दीवार फांदकर भागे चोरी के 2 आरोपियों में से एक को रामनगर पुलिस ने 15 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर फिर से सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। टीआई अशोक गौतम ने बताया कि शनिवार दोपहर को तकरीबन साढ़े 3 बजे एक-दूसरे की मदद कर जेल से फरार हुए आरोपी शिवम उर्फ शिब्बू रावत पुत्र पुन्नालाल 19 वर्ष, और उपेन्द्र उर्फ अंग्रेज पुत्र बंशीलाल रावत 22 वर्ष, निवासी गुलवार-गुजारा, की गिरफ्तारी के लिए जोर-शोर से अभियान शुरू किया गया था। आरोपियों के गांव से लेकर सभी रिश्तेदारों के पते-ठिकानों पर छापे डाले जा रहे थे। इसी कड़ी में शिब्बू उर्फ शिवम के पुस्तैनी गांव इटमा-खारा में भी टीम भेजने के साथ ही मुखबिरों को सक्रिय किया गया था। सतत निगरानी के चलते रविवार सुबह तकरीबन 8 बजे विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिलते ही दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया गया, और तुरंत मैहर भेज दिया गया। मैहर टीआई विद्याधर पांडेय के मुताबिक आईपीसी की धारा 224 और 34 के तहत पंजीबद्ध अपराध में गिरफ्तारी कर आरोपी को कोर्ट में पेश करते हुए उपजेल में दाखिल करा दिया गया। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
2 और जेल प्रहरी सस्पेंड ---
उधर सेंट्रल जेल के अधीक्षक अखिलेश तोमर ने जेल प्रहरी अजहर खान और अनिल चौधरी को भी निलंबित कर दिया है। जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखने के बाद यह ज्ञात हुआ कि एक ही अपराध में पकड़े गए दोनों आरोपियों को साथ में बाहर लाने के दौरान प्रहरियों ने घोर लापरवाही बरती थी। इससे पूर्व मेन गेट पर तैनात महिला प्रहरी विनीता पटेल को सस्पेंड किया जा चुका है।
पैदल चलकर 40 किलोमीटर दूर पहुंचा खारा ---
पकड़े जाने के बाद आरोपी शिब्बू उर्फ शिवम ने पुलिस को बताया कि उपेन्द्र उर्फ अंग्रेज से अलग होने के बाद छिपते-छिपाते शहर से बाहर निकला और मेन रोड से दूरी बनाकर पैदल चलते हुए शनिवार रात को लगभग 3 बजे 40 किलोमीटर की दूरी तय कर खारा-इटमा पहुंच गया। उसका जन्म इसी गांव में हुआ था, लेकिन कई साल पहले पिता की मृत्यु हो जाने पर मां ने दूसरी शादी कर चल गई, तब से वह इधर-उधर भटकता रहता है। गुलवार-गुजारा में उसकी बुआ रहती है, लिहाजा ज्यादातर समय वहीं रुकता था।
उपेन्द्र की तलाश में रामपुर और अतरवेदिया में दबिश ---
वहीं जेल से शिब्बू के साथ भागे उपेन्द्र उर्फ अंग्रेज का कुछ पता नहीं चला है। उसकी धर-पकड़ के लिए अब भी आधा दर्जन टीमें हाथ-पैर मार रही हैं। आरोपी की ससुराल उचेहरा थाना क्षेत्र के अतरवेदिया गांव में है, तो एक चाचा रामपुर पाठा में रहता है। इन दोनों ही स्थानों पर शनिवार शाम से ही पुलिस नजर बनाए हुए है, रिश्तेदारों से कड़ी पूछताछ भी की गई है, मगर कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि आरोपी रामपुर के जंगलों में ही कहीं छिपा हुआ है, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
प्रेगनेंट पत्नी से मिलने उपेन्द्र ने बनाई थी योजना ---
आरोपी शिवम उर्फ शिब्बू ने खुलासा किया कि उपेन्द्र की पत्नी प्रेगनेंट है और इन दिनों मायके में रह रही है। रामनगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बाद से ही वह भागने का प्लान बनाने लगा था। शनिवार दोपहर को जब उन्हें बैरक से निकाला गया, तब ज्यादातर प्रहरी ताश खेल रहे थे। इसी बात का फायदा उठाकर दोनों लोग पार्टीशन की दीवार पर पहुंचे, जहां उपेन्द्र ने कंधा देकर पहले उसे चढ़ाया, फिर उसका हाथ पकड़कर ऊपर आ गया। बाहरी दीवार से भी पहले उसे ही कूदने दिया, फिर खुद उतरा। जेल से भागने के बाद दोनों लोग कटनी रोड पर मिले, जहां उपेन्द्र और अंग्रेज ने पत्नी के पास अतरवेदिया जाने की बात कही, तो उसे भी अपने साथ चलने को कहा, मगर वह पकड़े जाने के डर से खारा चला आया।
क्या है मामला ---
चोरी के आरोप में 12 अगस्त को रामनगर से उपजेल मैहर में दाखिल कराए गए आरोपी उपेन्द्र रावत और शिवम रावत को अन्य बंदियों की तरह बैरक नंबर-4 से शनिवार शाम तकरीबन 3 बजकर 40 मिनट पर बाहर निकाला गया। दोनों आरोपी एक प्रहरी के साथ हाथ-मुंंह धोने के लिए नल की तरफ गए और इसी दौरान चकमा देकर बैरक के पार्टीसन की दीवार चढ़कर आउटर वॉल में पहुंच गए।
Created On :   22 Aug 2021 9:55 PM IST