फोटो वायरल की धमकी देकर गंदे मैसेज करता था सिरफिरा, कोड रेड ने दबोचा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
फोटो वायरल की धमकी देकर गंदे मैसेज करता था सिरफिरा, कोड रेड ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती का पीछा कर उसकी मोबाइल पर फोटो खींचकर सिरफिरे युवक ने उसी युवती के वाट्सएप पर भेज दी। युवती द्वारा जिस नंबर से फोटो भेजी गयी उसकी पड़ताल की गयी तो सिरफिरे युवक ने उसे धमकाते हुए अश्लीलता करना शुरू कर दिया। उसने युवती की फोटो वायरल करने की धमकी दी। युवती द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से किए जाने पर कोड रेड टीम ने आरोपी को दबोचकर विजय नगर थाने पहुंचाया। बातचीत के बाद युवती ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो शोहदे ने उसे अश्लील मैसेज करना शुरू कर दिया। युवती ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 23 अगस्त को फूल माला खरीदने के लिए घड़ी चौक गयी थी।

अश्लील मैसेज करना शुरू कर दिया

सूत्रों के अनुसार युवती ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 23 अगस्त को फूल माला खरीदने के लिए घड़ी चौक गयी थी। वहाँ से लौटी तो देखा कि उसके वाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से एक फोटो भेजी गयी थी। उसने फोटो लोड की और अपनी ही फोटो देखकर वह चौंक गयी। उसने तत्काल फोटो भेजने वाले यूजर से संपर्क किया तो उसने अपना नाम मोहित पटेल बताया। बातचीत के बाद युवती ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो शोहदे ने उसे अश्लील मैसेज करना शुरू कर दिया।

धमकी दे रहा था आरोपी

आरोपी ने किसी दूसरे नंबर से युवती को फोन करके धमकी दी कि अगर वह उससे बात नहीं करेगी तो वह उसकी फोटो वायरल कर देगा। उसकी हरकत से तंग आकर युवती ने शिकायत की और कोड रेड की टीम ने उसे दबोच लिया। उधर युवती की रिपोर्ट पर धारा 354 के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मोहित पटैल उम्र 22 वर्ष निवासी उखरी तिराहा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में आरक्षक अखंड प्रताप, अभिनय सिंह, श्रष्टि श्रीवास्तव, गरिमा पांडे, विनीता पथिक की भूमिका सराहनीय रही।

Created On :   29 Aug 2019 11:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story