क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की कार पर हमला करने वाले आरोपियों को मिली जमानत

Accused who attacked cricketer Prithvi Shaws car got bail
क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की कार पर हमला करने वाले आरोपियों को मिली जमानत
अदालत क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की कार पर हमला करने वाले आरोपियों को मिली जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक स्थानिय अदालत ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ बदसलूकी व उनकी कार पर हमला करने से जुड़े मामले में आरोपी सपना गिल व अन्य तीन आरोपियों को जमानत प्रदान कर दी है। इससे पहले कोर्ट ने मामले में आरोपी गिल,उनके दोस्त शोभित ठाकुर, रुद्र सोलंकी व साहिल सिंह को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा था। इसके बाद आरोपियों ने  अंधेरी कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया था। 

मजिस्ट्रेट सीपी काशिद के सामने आरोपियों के जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। इस दौरान आरोपी गिल की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता काशिफ अली खान ने दावा किया कि मामले को लेकर पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर पूरी तरह से गलत है। क्योंकि यह पूरी तरह से फर्जी आरोपों पर आधारित है। इसके अलावा इस मामले में मेरे मुवक्किल को गलत तरीके से फंसाया गया है। वहीं सरकारी वकील अतिया शेख ने आरोपियों की जमानत का विरोध किया। उन्होंने कहा कि अभी इस मामले की जांच पूरी नहीं हुई है। आरोपियों ने क्रिकेटर शॉ से बदला लेने के लिए उनका पीछा किया था। क्योंकि क्रिकेटर शॉ उनके साथ सेल्फी के लिए तैयार नहीं थे। आरोपी 23 वर्षीय क्रिकेटर की हत्या भी कर सकते थे। अभी इस मामले से जुड़ी कई चीजों को बरामद करना है। इसलिए आरोपियों को जमानत न दी जाए। किंतु मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद मजिस्ट्रेट ने प्रकरण से जुड़े सभी आरोपियों को जमानत प्रदान कर दी। गौरतलब है कि इस पूरे मामले से जुड़ी घटना 15 फरवरी 2023 को सांताक्रूज इलाके में स्थित पांच सितारा होटल के बाहर घटी थी। 

Created On :   20 Feb 2023 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story