दासता पत्नी की नृशंस हत्या करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया

Accused who brutally murdered slave wife was caught within 24 hours
दासता पत्नी की नृशंस हत्या करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया
चरित्र पर करता था संदेह  दासता पत्नी की नृशंस हत्या करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । चरित्र पर  संदेह कर अपनी दासता पत्नी की नृशंस हत्या करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में पुलिस ने पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना ग्वारीघाट में  पिछली सुबह भीम नगर स्थित पप्पू गढ़ेवाल के घर में एक महिला के मृत पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान हमराह स्टाफ के पहुंची, जहॉ एक महिला मृत अवस्था मे पडी मिली।  सौरभ सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट ने बताया कि वह अपनी नानी सोना बाई के साथ किराये से रहकर मजदूरी करता है उसकी बहन शालिनी जैन पति संजय जैन से विवाद होने के कारण नानी के पास ही रहती है। बहन शालिनी जैन ,दिनॉक 5-9-21 को शाम 4 बजे नानी से बताकर घर से निकली थी कि संजय जैन के पास जा रही हॅॅू,।  आज सुबह सूचना मिलने पर भीमनगर आया देखा कि बहन शालिनी जैन पति संजय जैन उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट की पप्पू गढ़ेवाल के मकान के कमरे मे गद्दे के उपर मृत हालत मे पड़ी थी, जिसके गले में दाये एवं बाये तरफ कंधे ,ठुड्डी, गाल, सिर में धारदार हाथियार की चोट थी, सिर के बाल, चेहरा, गला, बदन के कपडे खून से लथपथ  है, उसकी बहन शालिनी की सिर, गले मे धारदार हथियार से हमला कर एवं पत्थर पटक कर हत्या की गयी है। उसे शंका है कि उसकी बहन की हत्या कर पप्पू गढ़ेवाल भाग गया है।  
आज  पतासाजी करते हुये टीम  द्वारा संदेही भूपेन्द्र उर्फ पप्पू गढेवाल पिता भगवानदास गढेवाल,उम्र 52 वर्ष, निवासी - भीमनगर के पास  ग्वारीघाट को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गयी। जिस पर पाया गया कि  मृतिका शालिनी जैन,  भूपेन्द्र गढेवाल की दासता पत्नि थी, जो बार-बार अपने मायके चली जाती थी, खाना भी नही बनाती थी। भूपेन्द्र अपनी दास्ता पत्नि पर शक करता था कि पत्नि के और भी लोगों से अनैतिक सम्बंध हंै । रात्रि में सोते समय दास्ता पत्नि के  सिर, एवं गले में  पत्थर से हमला कर हत्या कर दी, एवं भाग गया।  घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त एक बडा एवं  एक छोटा नुकीला पत्थर जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया ।
 

Created On :   7 Sept 2021 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story