- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मिठाई के नाम पर यूके से गांजा...
मिठाई के नाम पर यूके से गांजा मंगानेवाला आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिठाई के नाम पर यूनाइटेड किंगडम से उच्च गुणवक्ता वाले गांजा मंगाने के एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए कस्टम विभाग ने गुजरात से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। छानबीन में पता चला है कि आरोपी पिछले दो सालों से इसी तरह गांजा मिठाई और चॉकलेट कि डिब्बों में गांजा मंगा रहा था। नशे की खेप मंगाने के लिए आरोपी ने अपने दोस्त के नाम का इस्तेमाल किया था लेकिन छानबीन में उसकी पोल खुल गई। गिरफ्तार आरोपी का नाम मुनाफ सैयद है। कस्टम विभाग को उसके द्वारा मंगाए गए मिठाई और चॉकलेट के डिब्बे में उच्च गुणवत्ता वाला 250 ग्राम गांजा मिला है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में साढ़े 12 लाख रुपए है। कस्टम विभाग को कुछ समय पहले इस बात की भनक मिली कि यूके से मिठाई और चॉकलेट के नाम पर गांजा मंगाया जा रहा है। इसके बाद कार्गो टर्मिनस पर आने वाले संदिग्ध पैकेटों की निगरानी शुरू की गई। इसी दौरान अधिकारियों के हाथ एक पार्सल लगा जिसे नवसारी के सोहैल खान के नाम से भेजा गया था। इसके बाद पार्सल वितरण करने वाले की मदद से कुरियर पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया और पार्सल ले जाने के लिए बुलाया गया। 7 दिसंबर को आरोपी सैयद कुरियर लेने आया तो उसे कस्टम अधिकारियों ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि सोहैल उसका दोस्त है और उसने पकड़े जाने से बचने के लिए उसके नाम पर केवाईसी कराया था इसके लिए फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि ब्रैडफोर्ड इलाके में रहने वाला इस्माइल हजरत नाम का व्यक्ति उसे नशे की खेप भेजता था और इसके लिए भुगतान क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जाता था। दो सालों से इसी तरह नशे का कारोबार चल रहा था। पकड़ा गया गांजा वापी के एक व्यक्ति को दिया जाना था। कस्टम अधिकारी मामले से जुड़े दूसरे आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं।
Created On :   9 Dec 2022 9:25 PM IST