- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिस्तौल सहित आरोपी युवक गिरफ्तार, 1...
पिस्तौल सहित आरोपी युवक गिरफ्तार, 1 पिस्टल एवं 1 कारतूस जप्त
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि दिनांक 15-12-22 की शाम क्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिद्धधाट के उपर मोहित चाय दुकान में 3-4 लड़के खड़े हैं जिनमें से एक लड़का सफेद काले रंग की टीशर्ट एवं जींस पहने है जींस के पेंट की दाहिनी जेब में देशी पिस्टल रखा है सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई सिद्धधाट मोहित चाय दुकान में मुखबिर के बताये हुलिये के लड़के को पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अभय उपाध्याय उम्र 25 वर्ष निवासी राधा स्वामी का बाड़ा फूटाताल थाना बेलबाग बताया जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर पेंट की जेब में एक देशी पिस्टल एवं एक कारतूस रखे मिला आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल,1 कारतूस एवं एप्पल कम्पनी का मोबाइल जप्त करते हुये आरोपी अभय उपाध्याय के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त देसी पिस्टल कहां से और कैसे प्राप्त की के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को पिस्टल एवं कारतूस के साथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक रणजीत सिंह एंव क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक मानस उपाध्याय, शेषनारायण राय, आरक्षक अनूप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   16 Dec 2022 6:15 PM IST