रीवा के पनासी गांव में युवती पर एसिड अटैक, दो भतीजियां भी झुलसीं

Acid attack on girl in Panasi village of Rewa, two nieces also scorched
रीवा के पनासी गांव में युवती पर एसिड अटैक, दो भतीजियां भी झुलसीं
रीवा के पनासी गांव में युवती पर एसिड अटैक, दो भतीजियां भी झुलसीं

डिजिटल डेस्क रीवा  । रीवा जिले के जनेह थाना अंतर्गत पनासी गांव में एसिड अटैक का मामला सामने आया है। शादीशुदा युवक ने एकतरफा प्यार में घिनौनी करतूत  को अंजाम दिया है। युवक ने सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात पड़ोस में रहने वाली युवती के घर की छत में पहुंचकर खप्पर हटाया और युवती के चेहरे को निशाना बनाते हुए एसिड फेंक दिया। जिससे कमरे में सो रही युवती और उसी दो भतीजियां झुलस गईं। दूसरी ओर आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को छह घंटे के अंदर रीवा शहर के बोदाबाग क्षेत्र में दबोच लिया। एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 20 वर्षीय युवती का विवाह तय होने से आरोपी उमाशंकर मांझी 28 वर्ष नाराज था। उसने विवाह तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। जिस पर उसने युवती को सबक सिखाने इस घटना को अंजाम दिया है।एसिड की चपेट में आई युवती सहित दोनों भतीजियोंं को संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है। युवती का चेहरा झुलसा है।  वह लगभग 18 प्रतिशत झुलसी हैं। जबकि 9 वर्षीय भतीजी 12 प्रतिशत और  7 वर्षीय भतीजी लगभग आठ प्रतिशत झुलसी है। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
 

Created On :   9 Jun 2021 9:02 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story