टनल निर्माण में लेटलतीफी से एसीएस नाराज -एनवीडीए के वाइस चेयरमैन ने किया निरीक्षण, ओपन सर्वे में हीलाहवाली

ACS annoyed due to lethality in tunnel construction - NVDA vice chairman inspected, Hailahwali in open survey
टनल निर्माण में लेटलतीफी से एसीएस नाराज -एनवीडीए के वाइस चेयरमैन ने किया निरीक्षण, ओपन सर्वे में हीलाहवाली
टनल निर्माण में लेटलतीफी से एसीएस नाराज -एनवीडीए के वाइस चेयरमैन ने किया निरीक्षण, ओपन सर्वे में हीलाहवाली

डिजिटल डेस्क  स्लीमनाबाद/कटनी । नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन एवं एसीएस आइ.पी. सी. केशरी ने शुक्रवार को  स्लीमनाबाद समीप खिरहनी गांव से बनाई जा रही  12 किलोमीटर लंबी टनल का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री केशरी ने टनल निर्माण की मंथर गति को लेकर नाराजगी जताई, साथ ही टनल के स्थान पर ओपन नहर निर्माण के सर्वे कार्य में भी लेटलतीफी पर सर्वे कंपनी विपकास कंसलटेंट के अधिकारियों को फटकार लगाई। सुबह करीब 10 बजे टनल निर्माण की डाउन
स्टीम में पहुंचने के बाद श्री केशरी ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा की और कार्य में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं आने पर नाराजगी जताते हुए कार्य मे तेजी लाने ने निर्देश दिये। ओपन नहर के लिए सर्वे पर कंसलटेंट एंजेसी के अधिकारियों से जानकारी ली लेकिन यहां भी कार्य संतोषजनक नहीं मिलने पर फटकार भी लगाई। एसीएस ने टनल के भीतर पंहुचकर अवरोधों को दूर करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिये। इस दौरान मेंबर इंजीनियर राजीव सुतलीकर, चीफ इंजीनियर कैलाश चौबे, कार्यपालन यंत्री एम. के. ढिमोल, हरीसिंह चौधरी, श्री कटियार, एसडीओ राजू बामलिया, निर्माण एजेंसी के डायरेक्टर शरत कुमार एवं उमेश श्रीवास्तव डीजीएम उग्रसेन सिंह,  चंदरसिंह मौजूद रहे।
जून तक खेतों में पंहुच जाये पानी  - टनल के बाद एसीएस श्री केशरी ने अधिकारियों के दल के साथ ढीमरखेड़ा माइक्रो लिफट इरीगेशन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। यहां कार्य की प्रगति केवल 65 फीसदी मिलने पर अधिकारियों और निर्माण ऐजेंसी को दो टूक कहा कि जून माह तक हर हाल में प्रोजेक्ट पूराकर किसानों के खेतों को पानी मिलना चाहिए। उन्होंने निर्माण एजेंसी के जीएम श्री रेड्डी से कहा कि किसी भी हाल में काम के लिए एक्सटेंशन नहीं दिया जायेगा। समयावधि में कार्य पूरा करें।इस दौरान उन्होंने 223 करोड़ के माइक्रो इरीगेषन प्रोजेक्ट के जिर्री पंप हाउसएपरसेल में पाइप लाइन और खमतरा मे हो रहे कार्य का अवलोकन किया। इस योजना से ढीमरखेड़ा क्षेत्र के 96 गांव की फसलों की सिंचाई के पानी उपलब्ध कराया जाना है।
इनका कहना है
 एनवीडीए के वाइस चेयरमेन और एडीशनल चीफ सेकेटरी आईपीसी केशरी ने दोनंो प्रोजेक्टों का निरीक्षण कर कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। टनल निर्माण की बाधाओं को दूर कर अप स्टीम में कार्य शुरू करने और इरीगेशन प्रोजेक्ट का कार्य हर हाल में जून तक पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं।
 -कैलाश चौबे, चीफ इंजीनियर एनवीडीए जबलपुर
 

Created On :   12 Dec 2020 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story