- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एसीएस ने पूछा - कोरोना संक्रमण से...
एसीएस ने पूछा - कोरोना संक्रमण से निपटने क्या-क्या की हैं तैयारियाँ - सर्किट हाउस में हुई बैठक
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीज हर दिन बढ़ रहे हैं, अब तक क्या तैयारियाँ की गई हैं और आने वाले समय में जब पेशेंट और बढ़ेंगे तक क्या करेंगे। यह सवाल सर्किट हाउस नंबर एक में हुई बैठक में एसीएस जेएन कंसोटिया ने पूछा। अधिकारियों ने भी अभी तक किए गए काम का ब्यौरा और आने वाले समय में क्या करेंगे उसकी जानकारी दी। बैठक के दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने उन्हें तैयारियों की जानकारी दी। इसके बाद एसीएस ने कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर तथा सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय पहुँचकर उन्होंने फीवर क्लीनिक सेंटर व कोरोना सैम्पल सेंटर का भी निरीक्षण किया।
जिम, स्विमिंग पूल और स्पोट्र्स क्लब में अचानक पहुँचेगी टीम
शहरी क्षेत्र में जिम, स्विमिंग पूल और स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स खुले रहने की िशकायतें मिल रही हैं। टीमें अचानक से पहुँचें और जाँच करें और गड़बड़ी मिले तो तत्काल कार्रवाई करें। यह निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग में एसडीएम और तहसीलदारों को दिए। उन्होंने रेस्टॉरेंट और खान-पान की दुकानों का भी आकस्मिक निरीक्षण करने और प्रतिबंधों एवं नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की हिदायत दी है। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को प्राथमिकता बताते हुए मास्क नहीं लगाने जैसे नियमों का उल्लंघन करने पर ज्यादा सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।
Created On :   5 April 2021 3:34 PM IST