- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- माफिया के खिलाफ कार्रवाई - 75 लाख...
माफिया के खिलाफ कार्रवाई - 75 लाख की नजूल भूमि से हटाए गए अवैध कब्जे , ढाबा, गैराज सहित टपरों पर चला बुल्डोजर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माफिया के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में शनिवार को एक बार फिर प्रशासन का बुल्डोजर निकला और कुगवाँ क्षेत्र में नजूल की जमीन पर बने ढाबा और गैराज और टपरों को ध्वस्त किया। गोरखपुर अनुविभाग के अंतर्गत की गई इस कार्रवाई में लगभग 75 लाख रुपये कीमत की 4 हजार 700 वर्गफीट शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है।
तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय जमीन पर कब्जा करने की शकायत पर अंध-मूक बायपास के आगे कुगवाँ में जाँच की गई। पड़ताल के बाद शनिवार को जब यह पुख्ता हो गया कि अवैध कब्जा किया गया है तो टीम ने कार्रवाई की और अतिक्रमण तोड़े। तहसीलदार के अनुसार तुलसी डुडेजा द्वारा लगभग 40 लाख रुपये कीमत की 2400 वर्गफीट नजूल भूमि पर कब्जा कर तुलसी ढाबा बनाया गया था। टीम ने ढाबा को जेसीबी मशीनों से तोड़ दिया। इसी तरह कुगवाँ में ही कुमार मोटर गैराज के नाम से गुलजार खान द्वारा संचालित किये जा रहे गैराज को भी इस कार्रवाई के दौरान हटा दिया गया। तहसीलदार गोरखपुर ने बताया कि इस भूमि की कीमत करीब 35 लाख रुपये आँकी गई है। उन्होंने बताया कि ढाबा और गैराज पर की गई इस कार्यवाही के साथ ही यहाँ दो अन्य मोटर मैकेनिकों द्वारा टपरा लगाकर शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमणों को भी हटाया गया है।
Created On :   17 Jan 2021 4:58 PM IST