- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर नहीं...
सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर नहीं हो रही कार्रवाई

जनसुनवाई - कलेक्ट्रेट में पहुँचीं एक सैकड़ा से ज्यादा शिकायतें, निराकरण के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शासकीय जमीन से कब्जा हटाने अभियान चल रहा है लेकिन कई बार शिकायत देने के बाद भी पनागर तहसील के झगरा पंचायत क्षेत्र में किये गये अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है। बालमुकुंद और बालकिशन पटेल ने जनसुनवाई में पहुँचकर शिकायत सौंपी कि प्रधानमंत्री सड़क जहाँ बनी है वहाँ पर मिलीभगत करके कब्जा करा दिया गया है। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में एक सैकड़ा से ज्यादा आवेदक पहुँचे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सभी की शिकायतें सुनीं और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इसी तरह संतोष गुप्ता ने शिकायत में कहा कि चौकीताल क्षेत्र में उनकी जमीन का अनुबंध किया गया लेकिन बिना भुगतान किए ही जमीन पर कुछ लोगों द्वारा प्लॉटिंग कर जमीनें बेच दी गईं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। सहजपुरा से पहुँची बिन्नी बाई सेन ने बताया कि आबादी भूमि का पट्टा देने के लिये 10 हजार रुपये की राशि ली गई। दो साल पहले पैसे दिये लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। शिकायत कई बार की गई लेकिन सरपंच, सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुझसे और पैसे माँगे जा रहे हैं। महिला ने पट्टा देने की माँग की है।
कोविड इलाज का नहीं मिला पैसा
मदर टेरेसा नगर अधारताल निवासी आकाश रजक ने शिकायत सौंपी कि कोविड के इलाज के लिये उन्होंने इफ्को टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी से बीमा कराया था। जब उन्हें कोरोना हो गया तो कंपनी बीमा के पैसे नहीं दे रही है। कंपनी सरकारी अस्पताल की पॉजिटिव रिपोर्ट को भी अमान्य कर रही है। वे मानसिक रूप से परेशान हैं। इसी तरह लार्डगंज क्षेत्र निवासी दोपती रजक ने बताया कि उन्होंने सहारा इंडिया कंपनी में पैसे जमा किये थे। अब उनकी पुत्री का विवाह होना है लेकिन कंपनी द्वारा पैसे नहीं दिये जा रहे हैं जिससे वे परेशान हैं।
Created On :   3 Feb 2021 2:32 PM IST