क्राइम ब्रांच और ग्वारीघाट पुलिस की कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार

हथियारों से लैस होकर कर रहे थे गाँजा तस्करी क्राइम ब्रांच और ग्वारीघाट पुलिस की कार्रवाई, 2 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित पोलीपाथर लाल कुआँ के पास बीती रात क्राइम ब्रांच और ग्वारीघाट पुलिस ने गाँजा तस्करी की सूचना पर एक मकान में दबिश दी। जहाँ दो आरोपी करीब डेढ़ किलो गाँजा के साथ पकड़े गए और उनके कब्जे से तलवार और बका जैसे हथियार भी जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि खेरमाई मंदिर के नीचे संदेही संतोष झारिया के घर में दबिश दी गई थी, जहाँ परछी में उसका साथी खेमचंद अरिहरवार खड़ा था। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे लेकिन उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। उनसे 2 तलवार, 1 फरसा, 2 मोबाइल, एक किलो 400 ग्राम गाँजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों को िगरफ्तार कर लिया गया है।

 

Created On :   6 Dec 2021 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story