28 दिन के भीतर 1077 लोगों पर कार्रवाई लॉकडाउन का उल्लंघन, मान नहीं रहे लोग

Action on 1077 people violated lockdown within 28 days, people not believing
28 दिन के भीतर 1077 लोगों पर कार्रवाई लॉकडाउन का उल्लंघन, मान नहीं रहे लोग
28 दिन के भीतर 1077 लोगों पर कार्रवाई लॉकडाउन का उल्लंघन, मान नहीं रहे लोग


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण से लडऩे की मुहिम के दौरान 28 दिन के भीतर 1077 लोगों पर उल्लंघन करने के आरोप में   कार्रवाई की गई है। इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने जबरन अपनी दुकान खोल रखी थी। बड़ी संख्या में वे लोग शामिल हैं जो कि जबरन घूम रहे  थे। कुछ लोग तो यह देखने निकले थे कि बाहर क्या हो रहा है। पुलिस ने पिछले चार दिन से सराफा पर ही अपना ध्यान केन्द्रित किया है। सराफा क्षेत्र को सील करने के साथ शनिवार को भी पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किए जाने की कार्रवाई जारी रही। पुलिस ने इस क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति को न तो प्रवेश करने दिया और न किसी को बाहर जाने की अनुमति दी। लॉकडाउन क्षेत्र में घूमते पाए जाने वाले लोगों को समझाइश देने तथा मुर्गा बनाने की कार्रवाई जारी है। दीनदयाल चौक पर पुलिस की चैकिंग के दौरान अनेक लोगों को पकड़ा गया। वहीं दूसरी ओर अहिंसा चौक पर लॉकडाउन तोडऩे वाले लोगों के वाहनों की हवा निकाल दी गई। ऐसे लोगों को पैदल ही वापस लौटना पड़ा।
पुलिस कर्मियों को ग्लूकोस बाँटा - सराफा क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव पाए जाने के कारण इस क्षेत्र का हाल जानने के लिए आईजी भगवत सिंह चौहान, डीआईजी मनोहर वर्मा भी कलेक्टर भरत यादव एवं एसपी अमित सिंह के साथ लोगों की परेशानी जानने के लिए पहुँचे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ कोरोना फाइटर्स को ग्लूकोस के पैकेट बाँटे। इसके पहले आईजी एवं डीआईजी घमापुर पुलिस लाइन भी पहुँचे और वह पुलिस परिवारों से मिले और उन्हें मॉस्क व सेनिटाइजर बाँटें।  
पुष्प वर्षा भी की - पुलिस बल एवं अधिकारियों पर पुष्प वर्षा कर उनका हौसला अफजाई का क्रम लगातार जारी है। सराफा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस पर पुष्प वर्षा की गई।
ड्रोन से निगरानी जारी - सराफा क्षेत्र जिसे सील किया गया है, उस एरिया की ड्रोन से भी निगरानी कराई जा रही है ताकि कोरोना संक्रमण वाले क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को रोका जा सके। ड्रोन कैमरे की नजर में आने वाले लोगों की धरपकड़ भी की जा रही है।

Created On :   19 April 2020 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story